
हिमाचल में कोरोना से होने वाली मौतें लगातार जारी हैं और ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा हैं जहां इससे मौत नहीं हो रही हो। बीते दिन की बात करें तो एक बार फिर दो मरीजों की मौत हुई हैं और संक्रमितो के आंकड़ों में इजाफा हुआ हैं। इनमें कांगड़ा जिले में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला व मंडी में 47 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीँ आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले आए हैं जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 237 मरीज ठीक हुए हैं। बीते दिन कोरोना की जांच के लिए 9232 लोगों के सैंपल लिए गए।
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3614 पहुंच गया है। वहीं, अब तक कोरोना के 215437 मामले आ चुके हैं। इनमें से 210124 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले अब 1682 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 147, चंबा 81, हमीरपुर 236, कांगड़ा 375, किन्नौर 37, कुल्लू 62, लाहौल-स्पीति 30, मंडी 319, शिमला 250, सिरमौर सात, सोलन 66 और ऊना में 72 सक्रिय मामले हैं।














