महाराष्ट्र : कोरोना की तीसरी लहर के आशंकाओं के बीच अच्छी खबर, 17 महीने बाद आए सबसे कम मामले

By: Ankur Tue, 12 Oct 2021 09:52:58

महाराष्ट्र : कोरोना की तीसरी लहर के आशंकाओं के बीच अच्छी खबर, 17 महीने बाद आए सबसे कम मामले

कोरोना की दूसरी लहर के कहर से सभी वाकिफ हैं जिसका कहर अब कम हुआ हैं लेकिन लगातार तीसरी लहर की आशंका बनी हुई हैं। इस आशंका के बीच महाराष्ट्र से अच्छी खबर सामने आ रही हैं जहां 17 महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। राज्य में 16 मई 2020 के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। उस समय संक्रमण के 1,606 नए मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,736 नए मामले सामने आए जबकि 36 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,39,578 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र की कोविड-19 रिकवरी दर 97.34 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 1,05,567 नमूनों की जांच के बाद राज्य में किए गए कोरोना वायरस परीक्षणों की कुल संख्या 6,03,03,740 हो गई है। अधिकारी के अनुसार, 15 जिलों और पांच नगर निगमों में कोविड-19 के नए मामले दर्ज नहीं किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से 3,033 मरीजों को छुट्टी दी गई है। महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 32,115 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 2,38,474 लोग होम क्वारंटीन में हैं और अन्य 1,163 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं।

ये भी पढ़े :

# Lakhimpur Kheri Violence: किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, BKU ने कहा- नहीं देंगे मंच पर जगह

# हिमाचल : बनगढ़ जेल बना कोरोना का हॉट स्पॉट, दो और संक्रमित मरीजों की हुई मौत

# उत्तराखंड : सात नए संक्रमितो के मुकाबले 16 हुए रिकवर, 10667 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

# डेंगू : मध्‍य प्रदेश में फिर बढ़ने लगे मरीज, दिल्‍ली में एक हफ्ते में 140 केस, यूपी में पिछले 24 घंटे में 25 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com