हिमाचल : सामने आए 146 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 76 सैंपलों में मिला डेल्टा वैरियंट

By: Ankur Tue, 29 June 2021 11:17:43

हिमाचल : सामने आए 146 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 76 सैंपलों में मिला डेल्टा वैरियंट

कोरोना की दूसरी लहर अब थमती जा रही हैं और राहत भरे आंकड़े सामने आ रहे हैं। लेकिन कोरोना के विभिन्न वैरियंट चिंता बढाने का काम कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 146 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीँ प्रदेश से दिल्ली भेजे गए भेजे गए 76 सैंपलों में डेल्टा वैरियंट मिला है। इसके अलावा 109 सैंपलों में यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। हिमाचल से दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजिजिज कंट्रोल लैब में भेजे गए 1113 सैंपलों में आधे से ज्यादा सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है।

सोमवार को शिमला में 62 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हुई है। सोलन 3, किन्नौर 7, ऊना 6, शिमला 24, मंडी 17, चंबा 31, बिलासपुर 10, सिरमौर 12, कुल्लू 8, हमीरपुर 12 और कांगड़ा में 16 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अभी तक हिमाचल के किसी भी सैंपल में डेल्टा प्लस वैरियंट नहीं मिला है। आठ सैंपलों में कप्पा स्ट्रेन भी पाया गया है। राज्य में भी बाहरी देशों के स्ट्रेन प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि पड़ोसी राज्य पंजाब में दो डेल्टा प्लस के वैरियंट मामले आए हैं। ऐसे में हिमाचल में भी इसकी संभावना बढ़ गई है कि कहीं पंजाब से यह वैरियंट यहां न पहुंच जाए।

देश में 103 दिन बाद मिले 38,000 से कम कोरोना मरीज, 907 की हुई मौत

भारत में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 17 मार्च के बाद, यानी 103 दिन में पहली बार देश में बीते दिन 38,000 से कम नए कोरोना मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,012 नए मरीजों की पहचान हुई। इससे पहले 17 मार्च को 35,838 केस आए थे। कल मिले मरीजों के बाद देश में अब तक 3,03,16,000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं, बीते दिन 56,985 लोग ठीक भी हुए और 907 की मौत भी हुई। कल ठीक हुए मरीजों के बाद देश में कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,47,214 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 3,97,668 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : अभी भी चिंता का कारण बना हुआ कोरोना मरीजो की मौतों का आंकड़ा, 18 मरीजों ने गंवाई जान

# हरियाणा : 100 से नीचे पहुंचा संक्रमितो का आंकड़ा, 16 मरीजों ने गंवाई जान, 98.57% पर पहुंची रिकवरी दर

# भारत के खिलाफ आतंकियों की साजिश जारी, मिलिट्री स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

# राजस्थान में कोरोना के सुखद आंकड़े, मिले 72 नए रोगी, 32 जिलों में 10 से कम नए संक्रमित

# एम्स की स्टडी में खुलासा, कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों में 50 से कम उम्र के सबसे ज्यादा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com