
कोरोना का कहर हिमाचल की चिंता बढ़ा रहा हैं जहां मौत का तांडव अभी भी जारी हैं। आज बुधवार को भी प्रदेश में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज की गई हैं। इनमें कांगड़ा जिले में 74 वर्षीय बुजुर्ग, मंडी 56 वर्षीय पुरुष, चंबा 62 वर्षीय महिला और हमीरपुर में 55 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3606 पहुंच गया है। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 146 नए मामले आए हैं जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 138 मरीज ठीक हुए हैं। आज कोरोना की जांच के लिए 9972 लोगों के सैंपल लिए गए।
अब तक कोरोना के 215074 मामले आ चुके हैं। इनमें से 209748 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1703 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 127, चंबा 91, हमीरपुर 230, कांगड़ा 380, किन्नौर 29, कुल्लू 60, लाहौल-स्पीति 33, मंडी 354, शिमला 257, सिरमौर आठ, सोलन 89 और ऊना में 51 सक्रिय मामले हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने राज्य में पहले डोज के सफलतापूर्वक कोरोना टीकाकरण के बाद दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य की शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 की दूसरी डोज 30 नवंबर, 2021 तक पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार सशक्त प्रयास कर रही है। केंद्रीय ने भी सीएम को बधाई दी और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश की ओर से निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन की कमी नहीं होगी।














