
ई-कॉमर्स की दुनिया में पहले से सक्रिय अमेरिकी दिग्गज Amazon अब देश की गलियों में तेजी से पैर पसार रही है। दिल्ली की सड़कों पर अब 10 मिनट में सामान लेकर पहुंचेगा अमेजन, यानी अब आपके रोजमर्रा के जरूरी सामान के लिए घंटों नहीं, सिर्फ चंद मिनटों की देरी होगी।
दिल्ली में अमेजन ने अपने Quick Delivery Service 'Amazon Now' की शुरुआत कर दी है। अब आप भी Zepto, Blinkit और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरह अमेजन से भी बेहद तेज़ डिलीवरी पा सकेंगे। इससे पहले कंपनी ने जून में बेंगलुरु में इस सर्विस का सफल ट्रायल रन पूरा किया था, और अब यह सेवा दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में लॉन्च कर दी गई है।
तेज़ी से गर्मा रही क्विक कॉमर्स की जंग
अब तक अमेजन से सामान मंगवाने पर आमतौर पर एक से दो दिन का वक्त लगता था, लेकिन क्विक डिलीवरी की दौड़ में उतरकर अमेजन ने अपने पुराने ट्रैक को एकदम बदल दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो इस फैसले से क्विक कॉमर्स सेक्टर में नई होड़ शुरू हो गई है, जहां ग्राहक का समय ही सबसे बड़ा हथियार बनता जा रहा है।
दिल्ली के हर कोने में जल्द पहुंचेगी सेवा
अमेजन इंडिया के ऑपरेशंस वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने कहा, “दिल्ली के कई बड़े हिस्सों में हम सर्विस शुरू कर चुके हैं और बहुत तेज़ी से बाकी इलाकों में भी विस्तार कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी का कोई कोना इस सुविधा से वंचित न रहे।”
देशभर में खुलेंगे डार्क स्टोर्स, होगी बुलेट स्पीड डिलीवरी
दिलचस्प बात यह है कि अमेजन ने पिछले महीने भारत में 2 बिलियन डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की थी। इस राशि का बड़ा हिस्सा नए डार्क स्टोर्स यानी शहरी गोदामों पर खर्च किया जा रहा है, ताकि ग्राहकों को तेज और सटीक सेवा मिल सके।














