बर्दाश्त के बाहर हैं वैवाहिक जीवन में आई ये परेशानियां, खुशियों का होता हैं नाश

By: Ankur Mon, 10 Jan 2022 3:55:53

बर्दाश्त के बाहर हैं वैवाहिक जीवन में आई ये परेशानियां, खुशियों का होता हैं नाश

वैवाहिक जीवन की खुशियों के लिए महिला और पुरुष के बीच का तालमेल बेहतर होना जरूरी हैं। इसी के साथ दोनों को एक-दूसरे की परेशानियां समझते हुए उस अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। वैवाहिक जीवन में हर पार्टनर की दूसरे से जुड़ी कुछ इच्छाएं और उम्मीदें होती हैं जिसे पार्टनर पूरी नहीं कर पाता है तो यह वैवाहिक जीवन में कलह का कारण बनती हैं। वहीँ कुछ परेशानियां ऐसी होती हैं जो बर्दाश्त के बाहर होती हैं लेकिन फिर भी उन्हें नजरअंदाज करते हुए सिर्फ रिश्ते को बचाने के लिए सहन किया जाता हैं। इससे रिश्ते की खुशियों का नाश होता हैं। धीरे-धीरे ये एडजस्टमेंट में बदलने लग जाती है। आइये जानते हैं इन परेशानियों के बारे में...

problems in married life are intolerable,mates and me,relationship tips

ग़ैर ज़िम्मेदारी

अगर आपके पार्टनर कोई भी जिम्मेदारी लेने से कतराते हैं या उसे पूरा नहीं करते तो इसका बुरा असर आपके रिश्तो पर पड़ सकता है। न केवल आपके रिश्ते बल्कि इसका खामियाजा परिवार के बाकी सदस्य भी भुगतते हैं। इस वजह से आपके रिश्तो में दूरियां आए उससे पहले ही आप अपने पार्टनर से बैठकर इस विषय में बात करें। हो सके तो पार्टनर और अपनी जिम्मेदारियों को बांट लें।

अननेचुरल सेक्स


माना कि पति-पत्नी के बीच में सेक्स एक सेतू का काम करता है। लेकिन जब यही सेक्स सिर दर्दी बन जाए यानी आपके पार्टनर आपसे अननेचुरल सेक्स की डिमांड करने लगे और आप इस बात से असहज हों तो अपने पार्टनर को अपनी असहमति से अवगत कराएं। यदि पार्टनर नहीं समझ रहा तो किसी काउंसलर की मदद लें।

शारीरिक और मानसिक शोषण

शारीरिक शोषण से ज्यादा परेशान मानसिक शोषण करता है। जब आपको महसूस होने लगे कि आपका पार्टनर आपको भावनात्मक स्तर पर परेशान कर रहा है। साथ में बेवजह मारपीट भी कर रहा है, तो उसको बर्दाश्त करने से अच्छा है आप इसके खिलाफ आवाज उठाएं। परिवार के सदस्यों से बात करें इस बारे में।

problems in married life are intolerable,mates and me,relationship tips

बार-बार धोखा देना

अगर आप अपने पार्टनर को किसी के साथ अफेयर है और बार-बार समझाने के बाद भी मान नहीं रहे हैं तो आप इस बात को बिल्कुल हल्के में न लें। इस पर तुरंत रिएक्ट करें साल्यूशन के लिए बढ़ें। अगर ये दो से तीन बार हो गया है और हर बार आप माफ कर रही हैं तो समझ लीजिए ये उनकी आदत बन चुकी है।

नशे की आदत


कई बार शादी से पहले नहीं मालूम होता है कि उसके पति को नशे की आदत है। नशे में वह अपना आपा खो देता था और मार पिटाई पर भी उतर आता था। घर के बड़ों के समझाने पर भी जब समस्या का हल नहीं दिखा, तो इस रिश्ते से बाहर निकलने में ही अपनी भलाई है। यदि आपका पार्टनर भी ऐसी किसी आदत का शिकार है तो आपके घर का माहौल या आपके रिश्तो पर इसका असर पड़ सकता है बेहतर होगा कि पहले आप प्यार से अपने पार्टनर को समझाएं। बात हाथ से निकल रही है तो उन्हें काउंसलर के पास ले जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com