जरूरी हैं शादी के बाद पुरुष छोड़ दें ये 5 आदतें, रिलेशनशिप के लिए है बहुत जरूरी

By: Ankur Wed, 02 Feb 2022 12:56:32

जरूरी हैं शादी के बाद पुरुष छोड़ दें ये 5 आदतें, रिलेशनशिप के लिए है बहुत जरूरी

शादी के बाद रिलेशनशिप को सही से चलाने के लिए सभी को अपनी कुछ आदतों में बदलाव करने की जरूरत होती हैं जो समय के साथ जरूरी भी होता हैं। खासतौर से लड़कों को अपनी आदतों में बदलाव करने की जरूरत होती हैं क्योंकि इनका असर आपके रिश्ते पर पड़ता हैं। ऐसा नहीं हैं कि आपको अपनेआप को पूरा बदलने की जरूरत हैं लेकिन अपने पार्टनर के लिए कुछ बदलाव तो ला ही सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको लड़कों की उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें छोड़ना आपकी रिलेशनशिप को बिगड़ने से बचा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन आदतों के बारे में...

men should change these habits after marriage,mates and me,relationship tips


घर से ज्यादा बाहर समय बिताना

लड़कियों के मुकाबले लड़के सामान्यतौर पर ज्यादा घर से बाहर रहते हैं। काम के बाद कलीग या दोस्तों के साथ बाहर जाना, वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बनाना या फिर कोई टूर प्लान करना, ये सब उनके लाइफ को लाइवली बनाने के तरीके होते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं, लेकिन शादी के बाद इसमें कमी लाना जरूरी है, नहीं तो पत्नी को अकेलापन महसूस होने लगेगा। अगर आप उनके साथ टाइम स्पेंड न करते हुए पुराने तरीके से ही बाहर ज्यादा रहना जारी रखेंगे, तो ये उनके मन में ये कई तरह के नकारात्मक भावों को जन्म देगा।

रहने के तरीके या गलत आदतें

आपको पता है कि आज भी ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं पति की किस चीज से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं? जवाब है उनके रहने के तरीके से जुड़ी कुछ आदतों से। जूते उतारकर मोजे कहीं भी फेंक देना, गीला तौलिया बिस्तर पर फेंकना, चीजें फैली हुई छोड़ना आदि जैसी छोटी-छोटी चीजें पत्नी को इरिटेट कर के रख देती हैं। लड़कों को ये समझना चाहिए कि अब वे बच्चे नहीं हैं, जिनकी हर चीज को मां ठीक करती थीं। साथी से उन चीजों की अपेक्षा न करें, जो आप अपनी मां से करते थे या करते हैं। वह एक अडल्ट हैं, जो शादीशुदा भी हैं। ऐसे में उन्हें उन कामों को करने से बचना चाहिए, जो पत्नी का जबरन काम बढ़ा दें।

लड़कियों से करीबी

यहां बात लड़कियों से दोस्ती की नहीं बल्कि करीबी की हो रही है। आपकी कोई कितनी ही अच्छी फीमेल फ्रेंड न हो और आप शादी से पहले उसके साथ जैसे भी मस्ती-मजाक करते हुए आए हों, लेकिन शादी के बाद एक सीमा का खींचा जाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर ये पत्नी के मन में असुरक्षा या शंका का भाव पैदा कर सकता है।

men should change these habits after marriage,mates and me,relationship tips


अकेले सारे फैसले लेना

आप इंडिपेंडेंट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन ये न भूलें कि शादी के बाद आपके फैसलों से आपके साथी व शादीशुदा जिंदगी पर भी असर पड़ेगा। चाहे नई कार लेने का प्लान हो या फिर जॉब चेंज करने की, अपने पार्टनर से इस बारे में चर्चा जरूर करें। ये चीज उनके और आपके बीच की समझ को भी बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करेगी।

मां से न शेयर करें हर बात

शादी से पहले आप मां से अपनी छोटी-छोटी बातें भी क्यों न शेयर करते हों, लेकिन विवाह के बाद अपनी और पत्नी के बीच की हर बात उनसे शेयर न करें। आपको ये समझना होगा कि शादीशुदा कपल की एक अपनी प्रिवेसी होती है। अगर पत्नी आप पर विश्वास कर अपनी फीलिंग्स या चीजें शेयर कर रही है, तो उसे मां को न बताएं। आपको नहीं पता कि इस पर बतौर सास उनका कैसा रिएक्शन होगा और ये चीजें उनके व पत्नी के रिश्ते पर असर डाल सकती हैं। साथ ही में कुछ नकारात्मक होने पर पत्नी आपसे अपनी बातें शेयर करना भी छोड़ सकती है, जो कम्यूनिकेशन गैप को जन्म देकर रिश्ते बिगाड़ सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com