आंखों के इन इशारों की मदद से जानें अपने पार्टनर के मन की बात

By: Ankur Mon, 03 Jan 2022 6:57:59

आंखों के इन इशारों की मदद से जानें अपने पार्टनर के मन की बात

आपने वह गीत तो सुना ही होगा "आंखें भी होती हैं दिल की जुबां" जो कि कई हद तक सच बात हैं। जी हां, जो बात आप अपने मुंह से नहीं कह पाते हैं वह आपकी आंखें बता देती हैं। खासतौर से रिलेशनशिप में आपके आंखों की हरकतें या इशारें बहुत कुछ कह जाते हैं, बस इन्हें समझने की जरूरत हैं। इन इशारों को समझ लिया तो आपकी रिलेशनशिप मजबूत होगी और दोनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा। आज इस कड़ी में हम आपको आंखों के इशारों की मदद से पार्टनर के मन की बात जानने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये समझते हैं आंखों के इन इशारों को।

eye gestures,mates and me,relationship tips,eye gestures between couples


पार्टनर के मन में आपका ख्याल
जब आप अपने पार्टनर से बात कर रहे होते हैं और उसकी आंखें ऊपर बाएं तरफ मूवमेंट कर रही होती है, तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा कही हुई बातों को वह अपने मन में कल्पना कर रहे होते हैं। वह मन ही मन आपको याद कर खुश हो रहे होते हैं, जिससे पता चलता है कि वह आपके प्यार में हैं। वहीं जब साथी की आंखें ऊपरी दाहिने तरफ मूवमेंट करती हैं, तो वह पिछले कही गई आपकी बातों को को याद कर रहे होते हैं। आंखों के इन इशारों से आप अपने पार्टनर के अंदर चल रहे विचारों को भांप सकते हैं।

पुराने पलों को बिताने की चाह

जब आपका पार्टनर पुरानी किसी बातों को याद कर रहा होता है, तो अक्सर आपने देखा होगा कि उनकी आंखें दाहिनी ओर नीचे की तरफ रहती हैं। इस दौरान वह न सिर्फ आपके साथ बिताएं हुए पलों के बारे में सोच रहा होता है बल्कि उनकी फिर से जीना भी चाहता है। कई बार चाहते हुए कपल्स एक-दूसरे से दिल की बात कह नहीं पाते हैं, ऐसे में आप उनकी आंखों के इशारों से उनका मन समझ सकते हैं।

eye gestures,mates and me,relationship tips,eye gestures between couples


आपकी बातों की तरफ नहीं कोई ध्यान

जब आपका साथी आपकी तरफ सीधे देख रहा होता है, तो आप उसकी पुतलियों पर ध्यान दें। अगर उसकी पुतलियां फैली हुई है तो इसका मतलब है कि वह आपके साथ मौजूद नहीं है। आप दोनों के बीच चल रहे वार्त्तालाप में वह शामिल नही है और न ही उसे आपकी बातें ज्यादा कुछ समझ आ रहीं हैं। ऐसे में वह अपने किसी ख्याल में खोया हो सकता है या मन ही मन कुछ और याद करने की कोशिश कर रहा होता है।

आपके खाने में नहीं कोई इंटरेस्ट

अगर आपने अपने पार्टनर के लिए उनकी फेवरेट डिश या खाना बनाया है और वह अपनी आंखें नीचे बाएं तरफ करते हैं तो यह बताता है कि उन्हें उस व्यंजन की खूशबू का एहसास है। वह आपके द्वारा बनाए गए खाने को बेताब हैं, लेकिन अगर वह इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं तो हो सकता है कि वह उसे महसूस करने की कोशिश भी न करें। ऐसे में वह आपके द्वारा बनाए गए खाने को बहुत दिलचस्पी से देखने की कोशिश भी नहीं करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com