Happy Karwa Chauth Wishes 2022: इस करवा चौथ अपने पति, सहेलियों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश
By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Oct 2022 10:41:03
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत आज यानी 13 अक्टूबर को रखा गया है. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती के साथ करवा माता की पूजा की जाती है। इसके साथ ही रात को चंद्रमा के दर्शन, अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है। करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। करवा चौथ के इस पावन मौके को ज्यादा खास बनाने के लिए महिलाएं अपने पति, सहेलियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजती हैं। यहां करवा चौथ की शुभकामना दी जा रही है, यहां से मैसेज और तस्वीरों के जरिए आप बधाई दे सकते हैं...
# करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवाचौथ का व्रत पावे
धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ,
आप हर बार मनाएं यह त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
# करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राण
हे करवा माता, इस करवाचौथ पर हमारे पति को भी दो लंबी आयु का वरदान
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!!
# मेहंदी लगाई है हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे देख चांद भी निकल आया है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!
# करवा चौथ का पावन व्रत, आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# करवा चौथ का पावन व्रत, आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# चांद में दिखती है, मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है, मुझे भी उनकी जरूरत।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!
# करवा चौथ का पावन व्रत, आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे।
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!
# व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें
एक-दूसरे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
# हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए
करवा चौथ 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
# जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्योहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
हैप्पी करवा चौथ 2022
# मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की गहराई दिखाता है
माथे पर लगा सिंदूर आपकी दुआएं दिखाता है
गले में पहना मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है
करवा चौथ 2022 की शुभकामनाएं
ये भी पढ़े :
# Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं ऐसे करें चांद के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी
# Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये 6 काम, हो सकते हैं अशुभ परिणाम
# इस करवा चौथ राशि अनुसार दें अपनी जीवन संगिनी को गिफ्ट, सालभर रहेंगी खुशियां
# 13 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत, जानिए आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद