रिलेशनशिप में आपको अकेला कर देती हैं ये गलतियां, रिश्ते के लिए साबित होती हैं घातक

By: Ankur Thu, 08 Sept 2022 6:35:36

रिलेशनशिप में आपको अकेला कर देती हैं ये गलतियां, रिश्ते के लिए साबित होती हैं घातक

रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर का आपसी समझ के साथ रिश्ते को मजबूत बनाए रखना जरूरी होता हैं। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको अपनी कुछ आदतों में भी बदलाव लाना पड़ता हैं। हांलाकि प्यार और तकरार हर रिश्ते के दो पहलू होते हैं। जिस रिश्ते में प्यार होता है, वहां व्यक्ति अक्सर अपने पार्टनर की आम गलतियों को नजरअंदाज कर देते है। लेकिन कुछ गलतियां या आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता हैं। ये आदतें आपको रिलेशनशिप में अकेला कर देती हैं। बार-बार इन आदतों को दोहराने से रिश्ता टूटने का खतरा भी बना रहता हैं। आज हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते के लिए घातक साबित होती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

mistakes in relationship,mates and me,relationship tips

हर बात का दोष पार्टनर पर डालना

आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को लगता है कि वह हमेशा सही होते हैं और हर एक बात का दोष अपने पार्टनर पर डाल देते हैं। जो एक अच्छी आदत नहीं है। खुद को हमेशा सही समझना और गलती करने पर भी उसे मानने को तैयार नहीं रहना, आपको पार्टनर की नजरों में गिरा देता है। आपको गलती मानकर साथी की राय सुनने की जरूरत है, जो आपको रिश्ते में आगे तक ले जाने का काम करता है।

पुरानी बातों को दोहराना

लाइफ में कभी न कभी गलती सब से होती है। जाहिर है आपके पार्टनर से भी हुई होगी और उस गलती के लिए उन्होंने आपसे माफी भी मांग ली होगी। बावजूद इसके कुछ लोग मौका मिलने पर पुरानी गलती का जिक्र करना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। हालांकि, पुरानी बातों को लेकर बार-बार पार्टनर को ताना देने से न सिर्फ आपके पार्टनर को दुख पहुंचता है बल्कि इससे आपका रिश्ता भी कमजोर होने लगता है।

मैं कभी सिंगल नहीं रह सकता

पार्टनर के सामने इस तरह की बात बार-बार कहना दर्शाता है कि आप उन्हें कभी भी धोखा दे सकते हैं या कभी उनसे दूर रहना पड़े, तो चीट भी कर सकते हैं। दरअसल, कई लोग खुद को कूल दिखाने के चक्कर में रहते हैं और ऐसी बातें बोलकर अपनी इमेज को खराब कर लेते हैं। आपकी ऐसी बातें पार्टनर को एहसास कराती हैं कि आपका प्यार से कोई खास वास्ता नहीं है, बल्कि टाइम पास करने से मतलब है। जो अपने आप ही आपके रिश्ते को कमजोर कर देता है।

mistakes in relationship,mates and me,relationship tips

झगड़े के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल

दाम्पत्य जीवन में अक्सर लड़ाई-झगड़े के दौरान ज्यादातर लोग गुस्से में अपने पार्टनर को काफी भला-बुरा बोल देते हैं। मगर, ध्यान रहे कि अनबन के दौरान अपशब्दों का भूलकर भी उपयोग न करें। इससे आप अपने पार्टनर का अपमान करने के साथ-साथ उनके दिल को ठेस पहुंचा सकते हैं। साथ ही आपके कड़वे वचन आपके रिश्ते की मजबूती को भी प्रभावित कर सकते हैं।

पार्टनर की कमियां गिनाते रहना

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह हर किसी में सिर्फ कमियां ढूंढते रहते हैं, हालांकि यह चीज रिश्ते में सबसे बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। अगर आप बातों ही बातों में अपने पार्टनर की बुराई या उनकी कमजोरी का मजाक उड़ाते हैं, तो उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचती है। आप उनसे उम्मीदें रखें लेकिन इसका बोझ सामने वाले पर डालना सही नहीं। कोई भी परफेक्ट नहीं होता है, तो आपको पार्टनर को भी वैसे ही एक्सेप्ट करना चाहिए जैसा वह है वरना रिश्ता टिक नहीं पाता।

पार्टनर का सम्मान न अकारण

कुछ लोग अक्सर जाने-अंजाने दूसरों के सामने अपने पार्टनर का मजाक उड़ाने लगते हैं। वहीं आपके ऐसा करने से न सिर्फ आपके पार्टनर की छवि खराब होती है बल्कि दूसरे भी आपके साथी का उपहास करने से पीछे नहीं हटते हैं। इसलिए अपने पार्टनर को हमेशा सम्मान देने की कोशिश करें। साथ ही उन पर अपना पूरा विश्वास बनाए रखें।

साथी से कॉम्पिटिशन करने लगना

आज के युग में कॉम्पिटिशन का जमाना है, इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन अपने ही पार्टनर के साथ ऐसा करना ये सही नहीं है। अपने साथी से खुद आपको कभी कॉम्पिटिशन नहीं करना चाहिए। जो लोग हर किसी से प्रतिस्पर्धा करने में लगे रहते हैं, ऐसे लोगों के साथ कोई नहीं रहना चाहता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि रिश्तों में तुलना करना उसे कमजोर बनाता है। इसके बजाय आप अपने पार्टनर को सपोर्ट करें और उनके काम की प्रशंसा करना सीखें। साथी से जलन महसूस करना उन्हें आपसे दूर करने में देर नहीं लगाएगा। आखिर में आपको अकेला ही रहना पड़ेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com