सास के साथ बनाना चाहते हैं मां जैसा रिश्ता, ना करें ये 6 गलतियां

By: Ankur Fri, 28 Jan 2022 7:57:52

सास के साथ बनाना चाहते हैं मां जैसा रिश्ता, ना करें ये 6 गलतियां

शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में बदलाव आते हैं और नए रिश्ते जुड़ते हैं। खासतौर से सबसे बड़ा रिश्ता होता हैं सास का जिससे हर बहु चाहती हैं कि वह उनकी मां जैसा व्यवहार करें। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि हर बहु भी अपनी सास के साथ मां जैसा व्यवहार करें। सास-बहु का रिश्ता बेहद नाजुक होता हैं जहां बहु द्वारा की गई कोई भी गलती उनके रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बहुओं की उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से सास-बहु का रिश्ता बिगड़ता हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में...

tips to make mother like relations with mother in law,mates and me,relationship tips

फोन न करना

अक्सर बहुएं सासु मां से फोन पर बात करने में हिचकिचाती हैं, लेकिन अगर सास के साथ अपने रिश्ते की मिठास को बनाए रखना है, तो खुद उन्हें फोन करने की आदत डाले। इस काम के लिए उनके बेटे का इंतज़ार न करें। ऐसा करने से आप दोनों के बीच जो रिश्ता बनेगा, वो आपके पति या उनके बेटे का मोहताज नहीं रहेगा।

उनकी तबियत के बारे में न पूछना

अपनी बातचीत में सिर्फ घर-परिवार की चर्चा न करें, सासु मां से उनकी तबियत के बारे में पूछें। जरूरत पड़े तो डॉक्टर के यहां उनके साथ जाएं। ऐसा करने से उनका आपके प्रति भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और उन्हें ये महसूस होगा कि आपकी नज़रों में उनकी अहमियत है।

उन्हें कॉम्प्लीमेंट न देना

तारीफ ऐसी चीज़ है जो दो अनजान लोगों के बीच भी आत्मीयता ला सकती है, फिर आप दोनों तो एक ही परिवार का हिस्सा हैं। उनके लुक्स, बाल या फिर उनके हाथ के खाने या उनकी बनाई किसी चीज़ की तारीफ जरूर करें।

tips to make mother like relations with mother in law,mates and me,relationship tips


उनकी लाइफ के खास दिनों को भूल जाना

जितने उत्साह से आप अपने पति, बच्चों और पेरेंट्स के बर्थडे को स्पेशल बनाती हैं, वैसे ही अपने सास-ससुर और ससुराल के अन्य सदस्यों के खास दिनों को याद रखें। जरूरी नहीं कि उस दिन पार्टी ही करें, लेकिन दूसरे कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप उन्हें ये बता सकती हैं कि उनकी खुशी आपके लिए भी मायने रखती है।

ये सोचना कि उनको वही चीज़े पसंद आए जो आपको पसंद है

अक्सर खाने-पीने, कपड़ों, रहन सहन के अंदाज जैसी बैतों पर सास और बहू की पसंद अलग हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में बहू अपनी पसंद-नापसंद खुलकर सासु मां से शेयर करे। आमतौर, खुले तौर पर ऐसी चीज़ों पर बातचीत करने से सास और बहू के बीच खुलापन आता है और रिश्ते मधुर होते हैं।

उनसे मिले गिफ्ट्स को यूज़ न करना

अलग-अलग चॉइस की वजह से अक्सर ऐसा देखा गया है कि सास की तरफ से मिला गिफ्ट बहुओं को कम ही पसंद आता है और वो इन गिफ्ट्स को यूज़ नहीं करती। जबकि सासू मां का ध्यान इसी बात पर रहत है कि कब उनकी ड्रेस पहनकर बहू उन्हें दिखाएं। ऐसी स्थिति में बहू गिफ्ट लेकर रखने की बजाए, सास को यदि ये बताए कि ये ड्रेस उसके उपर अच्छी नहीं लगेगी और वो ड्रेस बदल लेगी तो को ज्यादा अच्छा लगना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com