UPUMS : 82 पदों पर की जाएगी उम्मीदवारों की नियुक्ति, जारी है आवेदन प्रक्रिया, जानें...

By: Rajesh Mathur Wed, 07 Aug 2024 6:11:21

UPUMS : 82 पदों पर की जाएगी उम्मीदवारों की नियुक्ति, जारी है आवेदन प्रक्रिया, जानें...

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों की भर्ती ग्रुप सी और इटावा में की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाना होगा। भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हो गई है। एप्लाई करने की लास्ट डेट 24 अगस्त है। अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 82 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

सीनियर एडिमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 30 पद
स्टेनोग्राफर – 30 पद
जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर – 3 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 – 10 पद
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 5 पद
जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 4 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही हिंदी में 25 WPM या अंग्रेजी में 30 WPM की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कुछ पदों के लिए नोटिंग और ड्राफ्टिंग में एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ 10+2 इंटरमीडिएट होना चाहिए। आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय विभिन्न पद भर्ती नियम के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2360 रुपए की फीस भरनी होगी। एससी और एसटी उम्मीदवार के लिए एप्लीकेशन फीस 1416 रुपए है।

मिलेगा इतना वेतन

चयन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइटupums.ac.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर “what’s new” सेक्शन पर जाना होगा।
- अब “Multiple Post Recruitment-2024” टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब अपनी पसंद की पोस्ट पर एप्लाई कर सकते हैं।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरकर सबमिट करना होगा।

ये भी पढ़े :

# RRB : इन 1376 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

# दही आलू : व्रत के लिए है शानदार डिश, इसके स्वाद पर फिसल जाता है किसी का भी मन #Recipe

# वायनाड भूस्खलन में 138 लोग लापता, जिला प्रशासन ने जारी की मसौदा सूची

# अशांति के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर केंद्रीय बलों ने निगरानी बढ़ाई

# तमिलनाडु: बीएसपी प्रमुख आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com