UPPSC : इन 38 पदों पर की जाएगी बहाली, भर्ती के संबंध में हर जानकारी मिलेगी यहां

By: Rajesh Mathur Thu, 29 Aug 2024 6:29:53

UPPSC : इन 38 पदों पर की जाएगी बहाली, भर्ती के संबंध में हर जानकारी मिलेगी यहां

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर भर्तियां निकाली है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं तो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 38 पदों पर बहाली की जाने वाली है। आवेदन के लिए लास्ट डेट 28 सितंबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही हिंदी में प्रोफिशिएंसी भी होनी चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी प्रारूपण और लेखा नियमों के अपेक्षित ज्ञान के साथ सरकारी कार्यालय या विश्वविद्यालय कार्यालय में कम से कम 7 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई 2024 तक 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (जन्म 2 जुलाई 1979 और 1 जुलाई 1994 के बीच)। नियमानुसार विभिन्न श्रेणियों में छूट भी मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 225 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए यह राशि 105 रुपए है। विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) के लिए आवेदन शुल्क 25 और भूतपूर्व सैनिक के लिए 105 रुपए रखा गया है।

मिलेगी इतनी सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन यूपीपीएससी के इस भर्ती के तहत होता है, उसे सैलरी के तौर पर 9300 रुपए से 34800 रुपए (लेवल-8) का भुगतान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
- अब नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
- अब दिए गए लिंक से Apply कर सकते हैं।

बता दें UPPSC की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए भी लिंक को आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिया गया है। इसके बाद आयोग द्वारा आवंटित किए गए OTR नंबर के जरिये उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# एलएसजी के लिए गेम चेंजर साबित होगी ज़हीर खान की नियुक्ति : एमएसके प्रसाद

# IOB : 550 अप्रेंटिस की होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार जानें...

# बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाक टीम घोषित, शाहीन अफरीदी को बाहर किया

# वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

# अलसी के लड्डू होते हैं हेल्दी और टेस्टी, दिन में किसी भी समय ले सकते हैं इनका मजा #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com