SSC : JHT की अधिसूचना जारी और आवेदन प्रक्रिया शुरू, 312 रिक्तियों पर होंगी नियुक्ति

By: Rajesh Mathur Sat, 03 Aug 2024 6:19:34

SSC : JHT की अधिसूचना जारी और आवेदन प्रक्रिया शुरू, 312 रिक्तियों पर होंगी नियुक्ति

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अगस्त है। कोई गलती होने पर अभ्यर्थी 4 और 5 सितंबर को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं। SSC ने कुल 312 रिक्तियों की घोषणा की है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

एसएससी जेएचटी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रासंगिक विषयों में मास्टर डिग्री है। विस्तृत विवरण के लिए उम्मीदवार एक बार अधिसूचना अवश्य देख लें। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सरकार द्वारा तय मानदंडों के आधार पर आयु सीमा में छूट लागू है।

ऐसे होगा चयन

आयोग चार चरणों लिखित परीक्षा (टियर-I), लिखित परीक्षा (टियर-II)-सब्जेक्टिव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा। जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइटssc.gov.inपर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- यदि आपने OTR रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करने के बाद एप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
- अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर मांगे गए साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर सरकार ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए पांच पुलिसकर्मियों समेत छह कर्मचारियों को बर्खास्त किया

# IFFM 2024 में डांस प्रतियोगियों को जज करती नजर आएंगी नोरा फतेही

# दिल्ली पर छाया किंग के 'Monopoly Moves' का सुरूर, किया अविस्मरणीय रात का अनुभव

# मावा तरबूज : देखते ही आ जाता है इस मिठाई पर दिल, स्वाद के मामले में भी उम्मीदों पर उतरती खरी #Recipe

# रिमझिम फुहारों में दिखे खिली-खिली और जवां, अपनाएं ये आसान तरीके

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com