SBI में SCO के 1511 पदों के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, उम्मीदवार अब इस दिन तक भर सकेंगे फॉर्म

By: Rajesh Mathur Sat, 05 Oct 2024 6:29:20

SBI में SCO के 1511 पदों के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, उम्मीदवार अब इस दिन तक भर सकेंगे फॉर्म

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। बैंक की तरफ से SBI SCO भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश एप्लाई नहीं किया है वे अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर दें। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले एप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर थी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 1511 विशेषज्ञ अधिकारी पदों को भरा जाएगा।

डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलिवरी : 187 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - इफ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन : 412 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – 80 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)आईटी - आर्किटेक्ट : 27 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : 7 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) : 784 पद
बैकलॉग वेकेंसी- असिस्टेंट मैनेजर - (सिस्टम) : 14 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदक के पास कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50% अंकों के साथ B.Tech अथवा B.E. की डिग्री होनी चाहिए या संबंधित क्षेत्र में MCA की डिग्री होनी चाहिए। डिप्टी मैनेजर के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष है। असिस्टेंट मैनेजर के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष है। आयु की गणना 30 जून 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 750 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए कोई शुल्क नहीं है। उम्मीदवार को एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है।

ऐसे होगा चयन

सबसे पहले उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फाइनल सलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर होगा। साक्षात्कार परीक्षा 100 अंकों की होगी। सलेक्शन के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक ड्रॉप-डाउन बॉक्स खुलेगा, जहां ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध होगा।
- इस पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

ये भी पढ़े :

# ऑयल इंडिया : 40 पदों के लिए इस दिन तक कर दें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

# कुट्टू आटे की पूड़ी : नवरात्रि के साथ आम दिनों में भी लें इसका लुत्फ, सेहत के लिए रहेगा फायदा #Recipe

# 2 News : कैटरीना को देख फैंस उनकी सेहत को लेकर हुए चिंतित, श्वेता के जन्मदिन पर पलक ने की दिलचस्प टिप्पणी

# 2 News : BB 18 में धमाल मचाएगा यह कलर्स का स्टार, बर्थडे पर मिले Gifts देख भावुक हुईं हिना, शेयर किया वीडियो

# 2 News : अनन्या ने कर दिया था सुहाना का नंबर लीक, अर्जुन ने शेयर की पोस्ट तो फैंस ने मलाइका से जोड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com