RUHS : मेडिकल ऑफिसर के 1220 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, ये है पूरी डिटेल
By: Rajesh Mathur Thu, 26 Sept 2024 5:39:00
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, जयपुर (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1220 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट old.ruhsraj.org पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से चल रही है। आवेदन करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन या बदलाव करने के लिए विंडों 15 से 17 अक्टूबर तक खुली रहेगी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 नवंबर को होने की संभावना है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
भारतीय नागरिक या विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक जिन्होंने भारत के बाहर के मेडिकल कॉलेजों से अपनी प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त की है, उन्हें मेडिकल साइंस राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट विनियमन 2002 के अनुसार विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) के लिए क्वालिफाइड होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 5000 रुपए की नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। राजस्थान स्टेट की एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 2500 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। मेडिकल ऑफिसर्स डायरेक्ट भर्ती परीक्षा 2024 राजस्थान सरकार में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी-कम-रैंकिंग परीक्षा है। लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और ये परीक्षा कुल दो घंटे की होगी। कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइटold.ruhsraj.orgपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर जाकर न्यूज सेक्शन में RUHS मेडिकल ऑफिसर एप्लीकेशन लिंक परक्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर टैब पर क्लिक करें।
- अब आप रजिस्ट्रेशन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब एप्लीकेशन फीस जमा करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़े :
# तमिलनाडु : लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 70 वर्षीय पुजारी गिरफ्तार
# बिहार: 15 जिलों में जीवित्पुत्रिका उत्सव के दौरान 37 बच्चों समेत 43 लोग डूबे, 3 लापता