RRC WR : अपरेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Sat, 21 Sept 2024 5:55:36
रेलवे भर्ती सेल, पश्चिमी रेलवे (RRC WR) ने अपरेंटिस पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से पश्चिमी रेलवे, अपरेंटिस के 5000 से अधिक पदों को भरेगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार पश्चिमी रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी। लास्ट डेट 22 अक्टूबर तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 5066 रिक्त पद भरे जाएंगे।
BCT डिवीजन : 971 पद
BRC डिवीजन : 599 पद
ADI डिवीजन : 923 पद
RTM डिवीजन : 558 पद
RJT डिवीजन : 238 पद
BVP डिवीजन : 255 पद
PL वर्कशॉप : 634 पद
MX वर्कशॉप : 125 पद
BVP वर्कशॉप : 143 पद
DHD वर्कशॉप : 415 पद
PRTN वर्कशॉप : 86 पद
SBI इंजीनियरिंग वर्कशॉप : 60 पद
SBI सिग्नल वर्कशॉप : 25 पद
मुख्यालय कार्यालय : 34 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन आवेदकों के एसएससी/आईटीआई परिणाम अधिसूचना की तिथि तक प्रतीक्षित हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 22/10/2024 तक 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपए है, जो वापस नहीं किया जाएगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो मैट्रिकुलेशन [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और आईटीआई परीक्षा दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी। इसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। आवेदकों का अंतिम चयन मूल प्रशंसा पत्र और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्रों के सत्यापन के अधीन होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटrrc-wr.comपर विजिट करें।
- इसके पश्चात एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आपके हस्ताक्षर पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य उपयोगी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- फिर निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है।
- इतना करने के बाद फाइनल सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
ये भी पढ़े :
# चावल के लड्डू : इस बार बाहर से कुछ लाने के बजाय घर पर तैयार करें यह स्वादिष्ट मिठाई #Recipe
# शनिवार शाम 4:30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी