RRB : इन 1376 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Wed, 07 Aug 2024 5:35:03

RRB : इन 1376 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से पैरा मेडिकल कैटेगरी के तहत 1376 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होकर 16 सितंबर तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर पाएंगे, अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म पूर्ण माना जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th/डिग्री/डिप्लोमा आदि किया हो। साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 से 22 एवं अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपए जमा करना होगा वहीं एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/पीडब्ल्यूबीडी/ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहेंगे उनको मेडिकल टेस्ट एव दस्तावेज परीक्षण से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटrrbapply.gov.inपर जाएं।
- जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन एप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# ब्रेड घेवर : इस समय है इस मिठाई की विशेष मांग, इसके साथ मनाएं खास मौके का जश्न #Recipe

# हसीना कुछ समय के लिए दिल्ली में रहेंगी, बेटे सजीब वाजेद ने कहा

# बांग्लादेश में अशांति: कोलकाता के व्यापारियों को नुकसान, पिछले 15 दिनों में कारोबार में आई गिरावट

# वायनाड में हुए भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए: राहुल गांधी

# WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, 'विनेश फोगट का वजन दो दिन तक स्थिर रहा, रातों-रात बढ़ गया'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com