RPSC : सहायक अभियंता के आवेदन के लिए बढ़ाई लास्ट डेट, उम्मीदवार अब नहीं करें देर
By: Rajesh Mathur Thu, 12 Sept 2024 6:23:10
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने इंजीनियर विभाग में सहायक अभियंता (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) के पदों पर आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अभी तक आवेदन नहीं कर पाए उम्मीदवारों के पास एक और मौका है। अब वे इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाकर 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह डेट 12 सितंबर थी। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हुई थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1014 सहायक अभियंता (AEN) पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है पोस्ट डिटेल
एई सिविल PHED - 365
एई मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल PHED - 101
एई सिविल PWD - 125
एई इलेक्ट्रिकल PWD - 20
एई सिविल WRD - 156
एई मैकेनिकल WRD - 7
पंचायती राज डिपार्टमेंट - 240
ये है आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य (अनारक्षित) उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर/सबसे पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू शामिल है। यदि आवश्यक हो, तो आयोग उत्तर पुस्तिकाओं/उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्केलिंग/मॉडरेशन/सामान्यीकरण पद्धति अपना सकता है। परीक्षा का स्थान और महीना समय आने पर RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। प्रोबेशन ऑन प्रॉपर्टी पर पहले दो साल की सैलरी 36000 और इसके बाद सैलरी 56000 रुपए होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
- एक बार ऐसा हो जाने पर, उम्मीदवारों को खाते में लॉग इन करना होगा।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :
# MDL : नॉन-एग्जीक्यूटिव के 176 रिक्त पद भरने के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...
# साटोरी : इस महाराष्ट्रीयन मीठी रोटी के साथ मनाएं गणपति को, कई दिनों तक कर सकते हैं स्टोर #Recipe
# मसाला भिंडी : स्पेशल मौके के लिए दी जाती है इस सब्जी को वरीयता, है जबरदस्त लोकप्रिय #Recipe
# एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: हरमनप्रीत सिंह के 200 गोल की बदौलत भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया