राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों की भर्ती की नई विज्ञप्ति जारी की गई है। भर्ती अभियान के तहत 23820 रिक्तियों को भरा जाएगा। राजस्थान के मूल निवासी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। लास्ट डेट 6 नवंबर है। उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवदेन पत्र में करेक्शन 11 नवंबर से 25 नवंबर के बीच की जा सकेगी। बता दें सफाई कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की थी, जिसके बाद नए सिरे से भर्ती निकाली गई है। जो चयनित होंगे, उन्हें पहले प्रोबेशन पर रखा जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेल
11 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 3370, जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिण में 836, कोटा उत्तर में 448 समेत कुल 185 नगरीय निकायों में 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। नए नियमों के तहत होने वाली इस भर्ती में अभ्यर्थी का 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। उम्मीदवार के पास सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का 1 साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आरक्षित श्रेणी और दिव्यांगजनों के लिए यह राशि 400 रुपए रखी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें, यदि पहले से पंजीकृत है तो लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
- SAFAI KARAMCHARI BHARTI 2024 (LSG) के लिंक पर क्लिक करें।
- डिटेल्स भरकर आवेदन करें।
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें।