इस राज्य में जेल वार्डर व जेल मेट्रन के रिक्त 175 पदों को भरने के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Wed, 31 July 2024 5:36:51
इस राज्य में जेल वार्डर व जेल मेट्रन के रिक्त 175 पदों को भरने के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रियासब-ऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड पंजाब गवर्नमेंट की ओर से जेल वार्डर एवं जेल मेट्रन के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित लास्ट डेट 20 अगस्त तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से जेल वार्डर के 175 और जेल मेट्रन के 4 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
जेल वार्डर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जेल मेट्रन पदों पर फॉर्म भरने के लिए 12वीं उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी ने 10वीं में पंजाबी विषय (वैकल्पिक) तौर पर पढ़ा हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है शारीरिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 7 इंच एवं सीना 33 (34.5 सेमी फुलाकर) होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 3 इंच एवं न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम होना चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 250 रुपए शुल्क देना होगा और ईएसएम श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपए है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर सलेक्शन के लिए कैंडिडेट को कई चरण लिखित परीक्षा, फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। पीईटी एग्जाम की डिटेल वेबसाइट पर दिए गए हैं, आप वहां से इसके बारे में पता कर सकते हैं।
मिलेगा इतना वेतन
चयनित कैंडिडेट्स को महीने के ग्रेड पे 3200 के हिसाब से महीने के 10300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक सैलरी हर महीने दी जाएगी। अन्य डिटेल और अपडेट वेबसाइट से देख सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन एवं उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़े :
# दूध बर्फी : जो इसे खाएगा एक बार, उसकी इच्छा होगी बार-बार, इस दफा जरूर ट्राई करके देखें #Recipe
# मल्टीग्रेन इडली : कई चीजों के मिश्रण से बनने वाली यह डिश सबके दिलों में बना लेती है घर #Recipe
# PM मोदी ने अनुराग ठाकुर का वीडियो साझा कर संसदीय विशेषाधिकार के हनन को बढ़ावा दिया: कांग्रेस
# Paris Olympic 2024: क्रिस्टन कुबा को हराकर पीवी सिंधु प्री-क्वार्टर में पहुंची