OSSC ने LTRT के 6025 पदों के लिए जारी की अधिसूचना, भर्ती को लेकर जानें ये विवरण

By: Rajesh Mathur Wed, 09 Oct 2024 5:37:14

OSSC ने LTRT के 6025 पदों के लिए जारी की अधिसूचना, भर्ती को लेकर जानें ये विवरण

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व टीचर (LTRT) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्कूल और मास शिक्षा विभाग, ओडिशा के तहत सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 6025 LTR शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर भर्ती से जुड़ा विज्ञापन देख सकते हैं। शैक्षिक योग्यता, पाठ्यक्रम, योजना और परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तृत जारी विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध कराई जाएगी। जल्द ही ओएसएससी की ओर से एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

TGT आर्ट्स : 1984 पद
TGT विज्ञान (PCM) : 1020 पद
TGT विज्ञान (CBZ) : 880 पद
हिंदी शिक्षक : 711 पद
शास्त्रीय (संस्कृत) शिक्षक : 729 पद
तेलुगु शिक्षक : 6 पद
उर्दू शिक्षक : 14 पद
शारीरिक शिक्षा शिक्षक : 681 पद

ये है आयु सीमा

आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, दिव्यांगजनों और भूतपूर्व सैनिकों को प्रचलित नियमों के अनुसार सामान्य आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

मिलेगा इतना वेतन


TGT आर्ट्स, TGT विज्ञान (PCM), TGT विज्ञान (CBZ), हिंदी शिक्षक, शास्त्रीय (संस्कृत) शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और उर्दू शिक्षक के लिए चयन होने पर उम्मीदवार को 35400-35400 रुपए तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक के लिए चयन होने पर 29200 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुँचे शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा

# भूल भुलैया 3 ट्रेलर: रूह बाबा के रूप में दो मंजुलिकाओं से लड़ते नजर आए कार्तिक आर्यन

# Samsung Galaxy S23 FE की कीमतों में भारी कमी, मिल रहा है बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का लाभ

# पोहा बर्फी : देवी मां को लगाएं इसका भोग, फिर भक्तगण खुद भी ग्रहण करें यह लजीज मिठाई #Recipe

# 2 News : अल्लू की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर रिलीज, ‘एनिमल’ की सफलता के बावजूद 3 दिन रोई थीं तृप्ति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com