इस राज्य की पुलिस ने उम्मीदवारों के लिए खोला इन 1360 पदों के लिए रास्ता, आवेदन प्रक्रिया शुरू

By: Rajesh Mathur Mon, 23 Sept 2024 5:38:38

इस राज्य की पुलिस ने उम्मीदवारों के लिए खोला इन 1360 पदों के लिए रास्ता, आवेदन प्रक्रिया शुरू

ओडिशा पुलिस ने विभिन्न बटालियनों के तहत सिपाही/कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आज सोमवार (23 सितंबर) से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कॉन्स्टेबल के कुल 1360 पदों को भरा जाना है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार odishapolice.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 13 अक्टूबर है। भर्ती अभियान के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। एक उम्मीदवार केवल एक बटालियन के तहत आवेदन कर सकता है और बाद में विकल्प नहीं बदला जा सकता है। महिला, ट्रांसजेंडर और बेंचमार्क विकलांगता (PWBD) श्रेणी के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ओडिशा द्वारा आयोजित कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा या अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित किसी अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी में किसी भी प्रकार के शारीरिक दोष या विकृति नहीं होनी चाहिए। वह उड़िया में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। उसे मैट्रिक परीक्षा में उड़िया विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु 1 जनवरी 2024 को कम से कम 18 वर्ष और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRE), शारीरिक मानकों का मापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण, ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।

ये है परीक्षा पैटर्न

कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न होंगे तथा यह 2 घंटे तक चलेगी। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और उनमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (0.25 अंक) होगी। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

ये भी पढ़े :

# ड्राई फ्रूट्स बर्फी : इस मिठाई को कभी नहीं भुला पाएंगे, दिलो-दिमाग में बस जाता है इसका स्वाद #Recipe

# Maharashtra Election: महायुति सरकार की इन योजनाओं से महिलाओं को मिली अधिक सशक्तता और सामर्थ्य

# Haryana Election 2024: क्या कांग्रेस हरियाणा में भी हिमाचल जैसे हालात पैदा करना चाहती है? गारंटियों से बढ़ी चिंता

# 2 News : ऋचा ने ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट के साथ बेटी को दिया यह संदेश, ऐश्वर्या के हाथ में दिखी वेडिंग रिंग

# Bigg Boss 18 की इस दिन से मचेगी धूम, प्रोमो में सलमान का जबरदस्त अंदाज, हो सकते हैं ये 18 कंटेस्टेंट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com