NPCIL : 279 पदों पर की जाएगी भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

By: Rajesh Mathur Fri, 09 Aug 2024 6:19:09

NPCIL : 279 पदों पर की जाएगी भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनेर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.npcil.nic.in/index.aspxपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 सितंबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 279 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर (ST/TN) के 153 और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनेर (ST/TN) 126 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर के लिए उम्मीदवार के पास (10+2) या INC विज्ञान विषयों के साथ (फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित) में कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 10वीं कक्षा तक इंग्लिश को एक विषय के रूप में पढ़ा हो। स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनेर के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा में विज्ञान और गणित में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार के पास कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 10वीं कक्षा तक इंग्लिश को एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

ये है आयु सीमा

फिजिकल स्टैंडर्ड में उम्मीदवार का वजन कम से कम 45.5 किलोग्राम और ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार चिकित्सीय रूप से स्वस्थ है तो फिजिकल स्टैंडर्ड में छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमैन को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

इन पदों पर सलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा। चयन होने पर हर महीने 20 हजार से लेकर 22 हजार रुपए सैलरी मिलेगी और एक बार 3000 रुपए का बुक भत्ता भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.npcil.nic.in/index.aspxपर जाएं।
- करिअर बटन पर क्लिक करने के बाद Registration Form लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# RSMSSB : CET स्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, वेकेंसी को लेकर इन पर डालें नजर

# 'हिजाब, बुर्का, टोपी और नकाब' पर प्रतिबंध, मुंबई कॉलेज के सर्कुलर पर SC की आंशिक रोक, कहा - 'तिलक-बिंदी' पर प्रतिबंध क्यों नहीं

# अचारी पनीर टिक्का : कभी फ्लॉप नहीं होती, हमेशा मैदान मार लेती है यह जायकेदार डिश #Recipe

# Paris Olympic 2024 : समापन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक चुने गए मनु भाकर, पीआर श्रीजेश

# ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले भारत दो दिवसीय पिंक बॉल वार्म-अप मैच खेलेगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com