NIT जालंधर : 132 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को जाननी चाहिए ये बातें
By: Rajesh Mathur Fri, 01 Nov 2024 5:29:00
डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जालंधर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट nitj.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 132 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 18 नवंबर है। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 28 नवंबर है।
ये है पोस्ट डिटेल
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II (वेतन स्तर 10) : 69 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I (वेतन स्तर 12) : 26 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (वेतन स्तर 13A2) : 31 पद
प्रोफेसर (वेतन स्तर 14A) : 6 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 साल तक रखी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा। इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम में भी खरा उतरना होगा। अभी वेतन की जानकारी नहीं दी गई है।
यहां भेजें आवेदन
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी निर्धारित सहायक स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार के कार्यालय डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पोरेक कैंपस, जालंधर, पंजाब, पिन-144008 को 27 नवंबर तक भेज सकते हैं। विदेशी उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करने से छूट दी गई है। हालांकि उन्हें हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट से पहले recruitmentfaculty2024@gmail.com और dfw@nitj.ac.in पर ईमेल द्वारा सभी सहायक दस्तावेज एक ही पीडीएफ फाइल में भेजने होंगे, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़े :
# भाई दूज 2024 : बहनें मलाई बर्फी से कराएं भाइयों का मुंह मीठा, घर पर बनाने में नहीं आएगा जोर #Recipe
# Diwali 2024 : आरती ने दीपक के साथ मिलकर मनाई दिवाली, इस टीवी एक्ट्रेस ने भी पति संग शेयर की तस्वीरें
# PM मोदी ने गुजरात के कच्छ में BSF जवानों के साथ दिवाली मनाई, मिठाइयां बांटी
# भारत का वैश्विक उदय: ब्रिक्स और जी7 के बीच संतुलन साधने में भारत की अग्रणी भूमिका