MSC Bank : 75 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस दिन तक मिला मौका

By: Rajesh Mathur Mon, 11 Nov 2024 5:59:20

MSC Bank : 75 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस दिन तक मिला मौका

महाराष्ट्र राज्य सहकारी (MSC) बैंक की ओर से जूनियर ऑफिसर ग्रेड में ट्रेनी ऑफिसर और बैंक में ट्रेनी असिस्टेंट के लिए 75 पदों पर भर्ती की जानी है। पहले आवेदन के लिए लास्ट डेट 8 नवंबर निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 23 नवंबर कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब तक आवेदन नहीं कर पाए उम्मीदवारों को एक और मौका मिल गया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट https://mscbank.com/के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हुई थी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार को मराठी विषय के साथ न्यूनतम 50% नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु उस पद के अनुसार अलग-अलग है जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है। ट्रेनी जूनियर अधिकारी के लिए न्यूनतम आयु 23 और अधिकतम 32 साल तथा ट्रेनी एसोसिएट के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 28 साल है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन फीस उम्मीदवार के पद के अनुसार अलग-अलग है। प्रशिक्षु जूनियर अधिकारियों के लिए आवेदन फीस 1770 और प्रशिक्षु सहयोगियों के लिए यह 1180 रुपए है। इसमें जीएसटी भी शामिल है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://mscbank.com/पर जाएं।
- ट्रेनी एसोसिएट्स के लिए आवेदन बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए जरूरी डिटेल भरें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन फॉर्म पूरा करें।
- आवेदन जमा करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

ये भी पढ़े :

# 2 रुपए के कपूर का ऐसे करें इस्तेमाल, सर्दियों में पाए ज़िद्दी डैंड्रफ से छुटकारा

# सर्दियों में एलोवेरा जेल में शहद और जायफल मिलाकर पाएं बेदाग और जवां त्वचा, झुर्रियां होंगी दूर

# बेसन का ढोकला : अपनों को खिलाना चाहते हैं कुछ अलग तो ये है शानदार विकल्प, घर पर ऐसे बनाएं #Recipe

# 2 News : रणबीर ने इस अंदाज में मनाया इनका बर्थडे, वीडियो वायरल, खुशी ने ऐसे दी पिता को जन्मदिन की बधाई

# महिला सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना: महाराष्ट्र सरकार का महत्वपूर्ण कदम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com