JPSC : इन 78 पदों के लिए उम्मीदवार अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, देखें...

By: Rajesh Mathur Mon, 12 Aug 2024 6:19:34

JPSC : इन 78 पदों के लिए उम्मीदवार अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, देखें...

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि स्थगित करके आगे बढ़ा दी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर 30 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 10 अगस्त थी और 29 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रारंभिक परीक्षा 22 सितंबर को होने की संभावना है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 78 सहायक वन संरक्षक पदों को भरना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल, केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए लागू होंगे।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, साक्षात्कार और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटjpsc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन' टैब पर क्लिक करें।
- लाइव होने के बाद, सहायक वन संरक्षक पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में सबमिट कर दें और एक कॉपी डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़े :

# ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर आ सकता है भारत, आस्ट्रेलिया को पीछे धकेलने का चांस

# ओलंपिक 2028: 128 साल बाद शामिल होगा क्रिकेट, T20 के रूप में खेला जाएगा, बॉक्सिंग हटाने की कगार पर

# दुष्कर्म के प्रयास में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह गिरफ्तार

# गुजरात शिक्षण घोटाला: शिक्षक अमेरिका, कनाडा में रहते हैं, लेकिन उनका वेतन उनके खातों में जमा होता है

# बांग्लादेश: अंतरिम सरकार ने जारी किया अल्टीमेटम, सप्ताह के भीतर अवैध हथियार सौंपे प्रदर्शनकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com