ISRO : 103 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थी के लिए इन बातों को जानना है जरूरी

By: RajeshM Tue, 01 Oct 2024 6:28:05

ISRO : 103 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थी के लिए इन बातों को जानना है जरूरी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में 103 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर-एसडी, साइंटिस्ट/इंजीनियर-एससी, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक सहित विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसरो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in/पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर जमा करने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 103 पोस्ट हैं। इनमें से मेडिकल ऑफिसर एसडी के 2 पद, मेडिकल ऑफिसर एसी का 1 पद, साइंटिस्ट या इंजीनियर एससी के 10 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 28 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट का 1 पद, टेक्नीशियन बी के 43 पद, ड्राफ्ट्समैन के 13 पद और असिस्टेंट राजभाषा के 5 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों को नोटिफिकेशन में बताई गई विशिष्ट योग्यताएं पूरी करनी होंगी। मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। साइंटिस्ट इंजीनियर के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एम.ई./एम.टेक होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

चिकित्सा अधिकारी (एस.डी.), चिकित्सा अधिकारी (एससी), तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन (बी) और ड्राफ्ट्समैन (बी) के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, वैज्ञानिक इंजीनियर (एससी) के लिए 18 से 30 वर्ष और सहायक (राजभाषा) के लिए 18 से 28 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा में छूट लागू है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

सलेक्शन प्रोसेस में कई चरण शामिल हैं जिसमें लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू आदि शामिल हैं। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर 21700 रुपए से 208700 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# RRB : इन 14298 पदों के लिए एक बार फिर से भरे जाएंगे फॉर्म, इन 15 दिन के लिए है आवेदन प्रक्रिया

# हरियाणा: चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी, अनंत अंबानी की शादी पर उठाए सवाल

# कानपुर टेस्ट के बाद कोहली ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को गिफ्ट किया खास बल्ला

# ईरान के पूर्व राष्ट्रपति का दावा, शीर्ष ईरानी खुफिया सेवा अधिकारी इजरायली जासूस था

# रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ POTT पुरस्कार जीता, की मुथैया मुरलीधरन के ऐतिहासिक टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com