IOB : 550 अप्रेंटिस की होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार जानें...
By: Rajesh Mathur Thu, 29 Aug 2024 5:39:44
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की ओर से देश के विभिन्न शहरों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बैंक ने बुधवार (28 अगस्त) विज्ञापन जारी किया, जिसके अनुसार कुल 550 अप्रेंटिस की भर्ती होगी। जो उम्मीदवार इच्छुक हैं वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iob.in/के करिअर सेक्शन में एक्टिव लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10 सितंबर तक फॉर्म भरा जा सकता है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें IOB अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही निर्धारित शुल्क 944 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। महिला तथा SC/ST उम्मीदवारों के लिए यह फीस 708 और दिव्यांगों के लिए 472 रुपए है।
ऐसे होगा चयन
कैंडिडेट का सलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। एग्जाम ऑनलाइन होगा इसके लिए तारीख तय की गई है 22 सितंबर। ऑनलाइन एग्जामिनेशन पास करने वाले कैंडिडेट लोकल लैंग्वेज टेस्ट भी देंगे। इसके बाद ही चयन होगा। कैंडिडेट्स को भारत में कहीं पर भी नियुक्ति दी जा सकती है।
मिलेगा इतना स्टाइपेंड
अगर आपका चयन इन पदों पर हो जाता है तो रूरल/सेमी अर्बन एरिया में नियुक्ति मिलने पर कैंडिडेट को 10000 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा। अर्बन एरिया के लिए सलेक्ट होने पर स्टाइपेंड महीने का 12000 रुपए है। अगर मेट्रो एरिया में नियुक्ति होती है तो महीने का स्टाइपेंड 15000 रुपए दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.iob.in/ पर जाएं।
- करिअर अवसर बटन पर क्लिक करें, फिर इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिसशिप के आवेदन बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें।
- आवेदन जमा करने पर एक विशिष्ट संख्या उत्पन्न होगी।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
ये भी पढ़े :
# अलसी के लड्डू होते हैं हेल्दी और टेस्टी, दिन में किसी भी समय ले सकते हैं इनका मजा #Recipe
# चीज फिंगर्स : बरसात के मौसम में होगा इस चटपटी डिश का साथ तो खुशी का नहीं रहेगा कोई ठिकाना #Recipe
# मान ने की कंगना के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी, उनसे पूछें बलात्कार कैसे होता है, उन्हें बहुत अनुभव है
# RIL 47th AGM: रिलायंस 1:1 अनुपात में जारी कर सकती है बोनस शेयर, 5 सितम्बर को कर सकती है घोषणा
# 2 News : पान मसाला का एड करने पर ऋतिक से नाराज हुए फैंस, अब इस एक्ट्रेस ने कोलकाता केस पर जताई चिंता