IGNOU : इन 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें चयन होने पर मिलेगी कितनी सैलरी

By: Rajesh Mathur Tue, 05 Dec 2023 5:34:53

IGNOU : इन 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें चयन होने पर मिलेगी कितनी सैलरी

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जूनियर असिस्टेंट कम-टाइपिस्ट (JAT) और स्टेनोग्राफर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी कैंडिडेट इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं वे 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू की इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट कम-टाइपिस्ट के 50 और स्टेनोग्राफर के 52 पद हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एनटीए की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो गई थी। आवेदन में संशोधन की तिथि 22 से 25 दिसंबर तक है। एनटीए जल्द ही एक्जामिनेशन डेट के संबंध में ऐलान करेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो। स्टेनोग्राफर पदों के लिए शॉर्टहैंड 80 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में JAT पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 27 वर्ष है। स्टेनोग्राफर के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को छूट भी मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी उम्मीदवारों को 600 रुपए देने होंगे। दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते हैं।

ये है वेतनमान

जूनियर असिस्टेंट कम-टाइपिस्ट के लिए 7वें वेतन आयोग से पे लेवल-2 (19900-63200) रुपए प्रति माह है। स्टेनोग्राफर को (25500-81100) रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CUREC 2023-24 Registration open (Click Here) पर क्लिक करें। नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें और अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें।

ये भी पढ़े :

# ECIL : 363 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवार इन बातों पर भी कर लें गौर

# स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होते हैं पंजीरी लड्डू, इसे बनाएं डाइट का नियमित हिस्सा #Recipe

# बिना शादी के बच्चा पैदा करने की अनुमति दें, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से माँगा जवाब

# राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या

# कोहली के साथ कप्तानी को लेकर हुए विवाद पर बोले सौरव गांगुली, मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया, उन्होंने स्वयं छोड़ी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com