HURL : 212 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, जारी है आवेदन प्रक्रिया, रखें इन बातों का ध्यान

By: RajeshM Thu, 03 Oct 2024 6:26:57

HURL : 212 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, जारी है आवेदन प्रक्रिया, रखें इन बातों का ध्यान

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) ने भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी के माध्यम से कुल 212 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET) के 67 और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी (DET) के 145 पद हैं। भर्ती से जुड़ा फुल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर अपलोड किया गया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। अधिसूचना 25 सितंबर को जारी हुई थी। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है। लास्ट डेट 21 अक्टूबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में पूर्णकालिक नियमित इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआईई होनी चाहिए। डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय या अन्य में तीन वर्षीय डिप्लोमा पूरा करना चाहिए।

ये है आयु सीमा

ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी की पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 18 से 27 वर्ष के बीच मांगी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। निगम परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार के सामान्य और व्यावसायिक ज्ञान का आकलन करेगा। CBT परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र से लेकर जाति प्रमाण पत्र तक के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

मिलेगा इतना वेतन

ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40000 से 1,40,000 रुपए प्रति माह व अन्य भत्ते यानी CTC लगभग 13.92 लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे। डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी 23000 से 76200 रुपए प्रति माह व CTC लगभग 7.7 लाख रुपए सालाना तय है।

ये भी पढ़े :

# Allahabad High Court : इन 3306 पदों पर आवेदन करने के लिए तैयार हो जाएं उम्मीदवार

# ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन : नवरात्रि व्रत में इस डिश से होता है देर तक पेट भरा महसूस #Recipe

# 2 News : ‘जिगरा’ का ट्रेलर देख आलिया के कायल हुए डायरेक्टर, रामलीला में ‘सीता’ का रोल करेंगी रिया सिंघा

# 2 News : अनन्या पांडे ने किया खुलासा, ब्रेकअप से उबरने के लिए किया था ऐसा, एक्ट्रेस को है यह बीमारी

# तेलंगाना की मंत्री के बयान से आहत सामंथा ने पोस्ट की शेयर, एक्स पति और ससुर ने भी एक्ट्रेस का किया सपोर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com