HRRL : भर्ती प्रक्रिया के तहत होगी 100 पदों पर नियुक्ति, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Mon, 09 Sept 2024 5:36:29

HRRL : भर्ती प्रक्रिया के तहत होगी 100 पदों पर नियुक्ति, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 100 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hrrl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 4 अक्टूबर से पहले आवेदन कर दें। HRRL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का ज्वॉइंट वेंचर है.

ये है पोस्ट डिटेल

जूनियर एग्जीक्यूटिव फायर एंड सेफ्टी – 37
जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिक - 4
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर - 2
असिस्टेंट इंजीनियर-केमिकल (प्रोसेस) - 12
इंजीनियर मैकेनिकल - 14
इंजीनियर केमिकल (प्रोसेस) - 27
इंजीनियर फायर एंड सेफ्टी – 4

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जूनियर एक्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी है। असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए आईसीएआई द्वारा क्वालिफाइड सीए होना आवश्यक है और फाइनल परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। असिस्टेंट इंजीनियर/इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 4 साल की B.E. या बी.टेक की डिग्री होनी आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 25-29 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 26 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी-NCL और EWS उम्मीदवारों को 1180 रुपए देने होंगे। एससी, एसटी और PwBD उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन पहले लिखित परीक्षा, इसके बाद स्किल टेस्ट और अंत में इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। इंजीनियर पद पर उम्मीदवारों को हर महीने 50 हजार रुपए से लेकर 1.6 लाख रुपए मिलेंगे। असिस्टेंट इंजीनियर पद पर हर महीने 40 हजार से लेकर 1.4 लाख रुपए दिए जाएंगे। जूनियर एक्जीक्यूटिव पद पर कैंडिडेट को हर महीने 30 हजार रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए मिलेंगे।

ये भी पढ़े :

# रसकदम का मनमोहक स्वाद गणपति को भी बना लेगा अपना, जरूर लगाएं इस मिठाई का भोग #Recipe

# कुछ संशोधनों के साथ संजय दत्त-श्रीदेवी अभिनीत गुमराह का रीमेक है आलिया भट्ट अभिनीत जिगरा!

# हरियाणा: सीट बंटवारे को लेकर आप और कांग्रेस की वार्ता विफल, AAP ने जारी की उम्मीदवारी की पहली सूची

# जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने सत शर्मा, प्रमुख चुनाव समितियों का किया पुनर्गठन

# एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी: जापान को हराकर भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com