HPPSC : विभिन्न विभागों में कॉन्स्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें...

By: Rajesh Mathur Fri, 04 Oct 2024 6:22:11

HPPSC : विभिन्न विभागों में कॉन्स्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें...

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न विभागों में कॉन्स्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग (कॉन्स्टेबलों की भर्ती) नियम, 2024 के तहत एचपी पुलिस विभाग में पे बैंड लेवल-3 (20200-64000 रुपये) में विशेष कर्तव्यों के लिए कुल पदों में से 708 पद पर पुरुष और 380 पद पर महिलाओं की नियुक्ति होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों, पीएसटी हाइट अंकों और मूल्यांकन-एनसीसी प्रमाणपत्र अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा जिसमें पुरुषों को साढ़े 5 मिनट में 1500 मीटर दौड़ना होगा। 1.35 मीटर ऊंची कूद और 4 मीटर लंबी कूद मारनी होगी। 100 मीटर की रेस 14 सैकंड में पूरी करनी होगी। महिलाओं को 3 मिनट 45 सैकंड में 800 मीटर दौड़ना होगा। 1.10 मीटर ऊंची कूद और 3 मीटर लंबी कूद मारनी होगी। 100 मीटर की रेस 17 सैकंड में पूरी करनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.hppsc.hp.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर HPPSC कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।

ये भी पढ़े :

# CUJ : 33 गैर-शिक्षण रिक्तियों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के पास नहीं बचा ज्यादा समय

# बेसन शिमला मिर्च : स्वाद में है कुछ ऐसी बात, हर कोई इसको हमेशा रखना चाहेगा याद #Recipe

# 2 News : TMKOC में इस एक्ट्रेस ने ली पलक की जगह, BB 18 में तीसरे कंटेस्टेंट के नाम पर भी लगी मुहर

# 2 News : तीन दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रजनीकांत, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में इसलिए भड़क गईं करिश्मा

# 2 News : शाहरुख ने अब इस सुपरहिट मूवी के मेकर्स से मिलाया हाथ, भारती-एल्विश को पुलिस ने किया तलब

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com