GAIL : इन 261 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना हैं जरूरी

By: Rajesh Mathur Tue, 12 Nov 2024 5:45:57

GAIL : इन 261 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना हैं जरूरी

गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (12 नवंबर) से शुरू हो गई। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर है। कुल 261 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सीनियर ऑफिसर के 130, सीनियर इंजीनियर के 98 और ऑफिसर के 33 पद शामिल हैं।

ये है आयु सीमा

सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (लैबोरेट्री) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (सिक्योरिटी) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (ऑफिशियल लेंग्वेज) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। बिना फीस सबमिट किए हुए कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को भुगतान से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा। अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, वॉलेट और यूपीआई से फीस सबमिट कर सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 60000 रुपए से लेकर 1,80,000 रुपए दिए जाएंगे। ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 50000 रुपए से लेकर 1,60,000 रुपए की सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइटhttps://www.gailonline.com/पर जाएं।
- अब उम्मीदवार को पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा।
- क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- विज्ञापन संख्या चुनें और फिर वह पद चुनें जिसके लिए आवेदन कर रहे हैं।
- आवेदन पत्र भरें। यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे- व्यक्तिगत विवरण, योग्यता और अनुभव आदि एंटर करें।
- फीस का भुगतान करें। सभी जानकारी सत्यापित करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- अब भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

ये भी पढ़े :

# कॉर्डोमा: रीढ़ की हड्डी और स्कल की हड्डी में होने वाली दुर्लभ कैंसर समस्या

# ब्रेड की बर्फी : इस बार खुशी के मौके पर सबका मुंह मीठा कराने के लिए तैयार करें यह मिठाई #Recipe

# रेड कारपेट बिछाकर घुसपैठियों का स्वागत करती है सोरेन सरकार, हम चुन-चुन कर निकालेंगे बाहर: अमित शाह

# 'सिंघम अगेन': सर्कस के बाद रोहित शेट्‌टी के नाम दर्ज हुई एक और असफलता, लागत 400 करोड़ और कमाई . . . .?

# ब्लॉकबस्टर हुई भूल भुलैया 3, वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ के पार, कार्तिक के करियर की पहली हाई ग्रोसिंग फिल्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com