CUJ : 33 गैर-शिक्षण रिक्तियों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के पास नहीं बचा ज्यादा समय

By: Rajesh Mathur Fri, 04 Oct 2024 5:41:24

CUJ : 33 गैर-शिक्षण रिक्तियों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के पास नहीं बचा ज्यादा समय

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) में गैर-शिक्षण रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब आवेदन के लिए बहुत कम समय बचा है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटcuj.ac.inपर जाकर 8 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार कोई भी कोताही बरतने के बजाय फटाफट फॉर्म भर दें। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से चालू है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 33 पदों को भरना है।

अनुभाग अधिकारी - 2
निजी सचिव - 2
असिस्टेंट - 3
कनिष्ठ अभियंता - 1
हिंदी अनुवादक - 1
वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 1
तकनीकी सहायक - 1
सुरक्षा निरीक्षक - 1
अपर डिवीजन क्लर्क - 1
प्रयोगशाला सहायक - 3
पुस्तकालय सहायक - 1
अवर श्रेणी लिपिक - 5
ड्राइवर - 3
प्रयोगशाला परिचर - 4
लाइब्रेरी अटेंडेंट - 2
परिचारक (छात्रावास) - 2

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन/मास्टर्स/डिप्लोमा आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा।

इतने अंक हैं जरूरी

इन पदों के लिए पेपर 1 पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 45 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

ऐसे होगा चयन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार, लिखित परीक्षा और पदों के अनुसार शॉर्टलिस्टिंग जैसे विभिन्न दौर शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया के बाद के दौर के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले CUJ की आधिकारिक वेबसाइटcuj.ac.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन कर और अकाउंट बना लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके अपना फॉर्म भरें।
- अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब आवेदन डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# सिंघाड़े के लड्डू : नवरात्रि में सबका मन मोह लेगी यह मिठाई, इस तरह करें आसानी से तैयार #Recipe

# 2 News : अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, वीडियो वायरल, रात 12 बजे इस एक्ट्रेस का दरवाजा खटखटाता था हीरो

# 2 News : आलिया-शरवरी की ‘अल्फा’ इस दिन होगी रिलीज, साजिद ने ऐसे किया सलमान की ‘किक 2’ का ऐलान

# नवरात्रि के शुभ अवसर पर रुबीना ने पहली बार दिखाया जुड़वां बेटियों का चेहरा, सेलेब्स-फैंस ने ऐसे जताई खुशी

# 2 News : जैकलीन के 100 फैंस जीत सकते हैं आईफोन 16 प्रो..., हेमा ने मिथुन को दादा साहब पुरस्कार मिलने पर कहा...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com