कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड : इन 71 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें...

By: Rajesh Mathur Thu, 14 Nov 2024 5:33:26

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड : इन 71 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें...

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से मचान (Scaffolder) एवं अर्द्ध कुशल मैकेनिक (Semi Skilled Rigger) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (13 नवंबर) से शुरू कर दी गई है। लास्ट डेट 29 नवंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 71 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मचान के 50 पदों और अर्द्ध कुशल मैकेनिक के 21 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें एससी कैटेगरी के 6, एसटी का 1, ओबीसी के 24, ईडब्ल्यूएस के 7 और यूआर के 33 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में अर्द्ध कुशल मैकेनिक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मचान पदों पर आवेदन के लिए चौथी कक्षा पास होना जरूरी है और साथ ही निर्धारित वर्षों का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 29 नवंबर 1994 से पहले न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी एवं एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। जहां तक वेतन की बात है तो यह 22100-23400 रुपए प्रति माह तक मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटcochinshipyard.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर बटन पर क्लिक करें।
- अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- इसके बाद पहले Click here for One time Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- अब Click here for submission of Application पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# कोकोनट चॉकलेट बार : हो जाती है फटाफट तैयार, औरों को भी इसे खिलाकर बढ़ाएं प्यार #Recipe

# 2 News : ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना ने रणवीर को लेकर कही यह बात, उदयपुर में हुई इस मशहूर सिंगर के बेटे की शादी

# 2 News : अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ इस समय होगी रिलीज, ‘सिंह इज किंग’ के सीक्वल पर आई यह Update

# बस 5 रुपये में घर पर पाएं हाथ-पैरों की चमक, मिनटों में हटाएं गंदगी और मैल

# सर्दियों में बढ़ रही दोमुंहे बालों की समस्या, निपटने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com