CCL : अप्रेंटिस के 1180 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें वेकेंसी संबंधी पूरी डिटेल

By: RajeshM Wed, 04 Sept 2024 5:24:12

CCL : अप्रेंटिस के 1180 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें वेकेंसी संबंधी पूरी डिटेल

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में ट्रेड/फ्रेशर/टेक्नीशियन/ग्रेजुएट अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in या NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 सितंबर तय की गई है। रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से चल रहे हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

ये वेकेंसी अप्रेंटिस की हैं और इसके माध्यम से कुल 1180 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेड अप्रेंटिस के 484 पद, टेक्निशियन अप्रेंटिस के 410 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 227 पद और फ्रेशर अप्रेंटिस के 59 पद भरे जाएंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10वीं/12वीं उत्तीर्ण करने के साथ संबंधित क्षेत्र में ITI/डिप्लोमा किया हो। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों ने बीकॉम/खनन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन आदि किया हो। इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 22/27 वर्ष से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना इंटरव्यू एवं लिखित परीक्षा के किया जाएगा। चयन का आधार आवेदनकर्ताओं की शैक्षिक योग्यता एवं अन्य चीजों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

मिलेगा इतना स्टाइपेंड

इस भर्ती में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7000 रुपए प्रति महीना दिए जाएंगे। फ्रेशर अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार पहले साल 6000/7000 रुपए और दूसरे साल 6600/7700 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 8000 रुपए एवं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले CCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर रजिस्टर करें और अपना प्रोफाइल बनाएं।
- अपनी पर्सनल जानकारी, योग्यता और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
- अपने दस्तावेज जैसे फोटो, सर्टिफिकेट्स अपलोड करें।
- सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़े :

# मलाई पनीर का स्वाद होता है लज्जतदार, इस डिश को देखते ही खिल जाता है सबका चेहरा #Recipe

# गणेश चतुर्थी 2024 : इस बार काजू के मोदक से करें श्रीगणेश को प्रसन्न, श्रद्धालुओं का भी खुश हो जाएगा मन #Recipe

# जूनियर NTR के बाद अब हिन्दी फिल्मों में दिखाई देंगे फहाद फासिल, इम्तियाज अली की फिल्म से होगा डेब्यू

# Ganesh Chaturthi 2024 : जीवन के सारे कष्ट होंगे दूर, गणेशोत्सव के इन 10 दिनों में करें ये उपाय

# सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे! वायरल हुआ वीडियो कैप्शन, दीपावली पर आएगी, रोहित शेट्‌टी ने की पुष्टि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com