केनरा बैंक : अप्रेंटिसशिप के 300 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन
By: Rajesh Mathur Thu, 19 Sept 2024 5:43:45
केनरा बैंक की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
एससी - 479
एसटी - 184
ओबीसी - 740
EWS - 295
अनारक्षित वर्ग - 1302
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
केनरा बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 1996 से पहले एवं 1 सितंबर 2004 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। हालांकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
मिलेगा इतना स्टाइपेंड
अप्रेंटिसशिप पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इसमें से केनरा बैंक की ओर से 10500 रुपए और सरकार की ओर से 4500 रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले NATS पोर्टलnats.education.gov.inपर जाकर खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद एनरोलमेंट नंबर जनरेट होगा।
- इसका उपयोग करके अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना है।
- पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़े :
# CPL 2024: ड्वेन ब्रावो को विदाई सत्र में TKR टीम के साथियों से मिला गार्ड ऑफ ऑनर
# राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर जानी मास्टर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
# तेलंगाना में झंडे लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
# दिल्ली: मुकेश अहलावत आतिशी मंत्रिमंडल में नया चेहरा, बरकरार रखा जाएगा कैलाश गहलोत को!