बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSC) की ओर से निकाली गई अवर निरीक्षक मद्य निषेध भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (27 फरवरी) से शुरू हो गई है। इस भर्ती के जरिए राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर की 28 वेकेंसी भरी जाएंगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारbpssc.bihar.gov.inपर जाकर 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य और अनारक्षित वर्ग के साथ ही राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए निर्धारित किया गया है। बिहार राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं। लिखित परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) में होगी। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा। इसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की वेबसाइटbpssc.bihar.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें। इसमें शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण भरने होंगे।
- आवेदन शुल्क अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।