APSC : स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के 36 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगा इतना वेतन
By: Rajesh Mathur Sat, 14 Sept 2024 6:09:42
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-II पदों पर भर्ती के लिए 13 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 3 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट apscrecruitment.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई कर आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर है।
ये है पोस्ट डिटेल
इसके लिए भर्ती अभियान का उद्देश्य 36 रिक्तियों को भरना है। इसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (अंग्रेजी) के लिए 26 रिक्तियां और स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (भाषा) के लिए 10 रिक्तियां भरी जानी है। बता दें कि स्टेनोग्राफर ग्रेड II पद के लिए वेतनमान 22000 से 97000 रुपए है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
असम लोक सेवा आयोग के स्टेनोग्राफर ग्रेड II के उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आशुलिपि में दक्षता होना आवश्यक है। वहीं उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
भूतपूर्व सैनिक सहित सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 297.20 रुपए है। एससी/एसटी/ओबीसी/एमओबीसी (भूतपूर्व सैनिक सहित) उम्मीदवार को 197.20 रुपए का भुगतान करना होगा। गरीबी रेखा से नीचे व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 47.20 रुपए की राशि तय की गई है। भुगतान ऑनलाइन ही होगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटapscrecruitment.inपर जाएं।
- नवीनतम भर्ती विज्ञापन टैब पर जाएं।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II अधिसूचना लिंक के अंतर्गत यहां आवेदन करें पर क्लिक करें।
- अपना विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन को सुरक्षित रखें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
ये भी पढ़े :
# 6 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई तुम्बाड, क्या इस बार बॉक्स ऑफिस पर मिलेगी सफलता
# तुम्बाड की री-रिलीज़: बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन द बकिंघम मर्डर्स को पीछे छोड़ने में हुई सफल
# मुकेश अंबानी का अनंत और राधिका मर्चेंट से हुआ झगड़ा... वीडियो वायरल!
# छोटी बहू राधिका को नीता अंबानी ने गिफ्ट में दिया दुबई स्थित 640 करोड़ का विला, तस्वीरें हुई वायरल