AIIMS : 42 रिक्तियों को भरना है भर्ती अभियान का उद्देश्य, आवेदन के लिए इस दिन तक है मौका

By: Rajesh Mathur Tue, 24 Sept 2024 5:38:39

AIIMS : 42 रिक्तियों को भरना है भर्ती अभियान का उद्देश्य, आवेदन के लिए इस दिन तक है मौका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली की ओर से एम्स नई दिल्ली/एनसीआई झज्जर में अनुबंध के आधार पर सहायक प्रोफेसर (संकाय-समूह ए) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.in के माध्यम से 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न पदों के लिए 42 रिक्तियों को भरना है। अधिसूचना के अनुसार अनुबंध की अवधि एक वर्ष या वैकल्पिक व्यवस्था होने तक (जो भी पहले हो) होगी। आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए रखा गया है। ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 2400 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 2400 रुपए का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।आवेदन शुल्क का भुगतान विद्यार्थियों को ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से भुगतान करना है।

ऐसे होगा चयन और ये है वेतन

प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद संस्थान की सलेक्शन कमेटी योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। उन्हें एम्स नई दिल्ली में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसका परिणाम संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें एम्स के सहायक प्रोफेसर का वेतन 1,42,506 रुपए प्रति माह है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrrp.aiimsexams.ac.inपर जाएं।
- फिर 'संकाय भर्ती' टैब पर जाएं।
- 'एम्स, नई दिल्ली में अनुबंध के आधार पर विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन' पर जाएं।
- अब 'विवरण देखें' अनुभाग पर जाएं।
- अपने विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़े :

# उड़द दाल का हलवा खाकर दिमाग में आता है सिर्फ यही ख्याल कि जल्द फिर मिले इसका स्वाद #Recipe

# कोकोनट पनीर : दिल खुश करना हो तो घर पर ही बना लीजिए होटल जैसी यह शानदार डिश #Recipe

# केरल उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता सिद्दीकी की अग्रिम जमानत खारिज की

# 2 News : मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस देने पर जोया ने करण को दी नसीहत, आशा ने बताए बढ़ते तलाक के कारण

# झारखंड विधानसभा चुनाव: क्यों उठ रही बदलाव की मांग? 'परिवर्तन यात्रा' के जरिए BJP खोलेगी हेमंत सरकार की पोल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com