वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को बनाकर खिलाए 'गाजर केक', ये है आसान रेसिपी #Recipe

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Feb 2023 11:07:58

वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को बनाकर खिलाए 'गाजर केक', ये है आसान रेसिपी #Recipe

वैलेंटाइन वीक के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस स्पेशल डे का इंतजार हर प्रेमी जोड़े और मैरिड कपल्स को रहता है। वैलेंटाइन डे उन लोगों को एक मौका देता है, जो अपने दिल की बात को अपने क्रश या पसंद के सामने बयां कर पाते हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप भी अपन पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते है और उनकी हेल्थ का भी ध्यान रखते हुए कुछ बनाना चाहते है तो हम आपके लिए गाजर से बने केक की रेसिपी लेकर आए है। इसका स्वाद काफी लाजवाब होता है। साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है। आइए जानते हैं गाजर के केक को घर पर कैसे बनाया जाए।

valentine day 2023,valentine cake recipe,cake recipe in hindi,carrot cake recipe in hindi,valentine day special recipe in hindi

गाजर केक बनाने की सामग्री:

1 कप दूध
2 टी स्पून सफेद सिरका
1 कप कैस्टर शुगर
1 कप ब्राउन शुगर
1 कप + 4 टेबल स्पून तेल
1 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
2 कप साबुत गेहूं का आटा
2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1/2 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
1 संतरे का छिलका (ऑरेंज जेस्ट)
3 कप कद्दूकस की हुई गाजर

valentine day 2023,valentine cake recipe,cake recipe in hindi,carrot cake recipe in hindi,valentine day special recipe in hindi

गाजर का हलवा बनाने की विधि:

- गाजर केक बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेलसियस पर प्रीहीट कर लें। अब केक बनाना शुरू करें।
- गाजर का केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दूध और सफेद विगेनगर डालकर मिक्स करके 5 मिनट रेस्ट करने रख दें।
- अब एक दूसरे बाउल में सफेद चीनी, ब्राउन शुगर, 1 कप वेजिटेबल ऑयल और वनीला ऐसेंस डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब इसमें तैयार किया हुआ दूध का मिश्रण मिला दें। अच्छे से मिक्स करें।
- इसके बाद मिश्रण के ऊपर छलनी रखें और सामग्री अनुसार आटा, बेकिंग पाउडर और दालचीनी पाउडर छानकर डाल दें। अब चमचे की मदद से सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें।
- अब मिश्रण में ऑरेंज जेस्ट डालकर मिक्स करें। इसके साथ ही घिसी हुई गाजर मिला दें।
- ओवन के पैन में बटर पेपर लगाएं और तेल से ग्रीस कर लें फिर इसमें बैटर डालकर चारों तरफ से बराबर करके फैला दें।
- प्रीहीट ओवन में 15-10 मिनट तक केक को 145 डिग्री पर बेक करेंगे।
- आपका गाजर केक तैयार हो चुका है। आप चाहें तो इसे ऐसे भी खा सकते हैं नहीं तो इसके ऊपर विपिंग क्रीम की या चीज क्रीम की टॉपिंग भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# Valentine's Day पर चॉकलेट ट्रफल केक के साथ करे अपने प्यार का इजहार, जानें बनाने तरीका #Recipe

# Valentines Day 2023: गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है... वैलेंटाइन डे पर इन प्यार भरे मैसेज से कीजिए इज़हार-ए-मोहब्बत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com