बेहतरीन स्नैक्स है 'चावल की चकली', मिनटों में होती है तैयार #Recipe
By: Ankur Tue, 11 Feb 2020 12:33:51
आप सभी ने चकली का स्वाद तो लिया ही होगा जो चाय का स्वाद बढ़ाने का भी काम करती हैं। चकली कई तरह के आटे से बनाई जाती हैं लेकिन चावल के आटे से बनी चकली जल्दी तैयार हो जाती है। आज हम आपके लिए 'चावल की चकली' बनाने की Recipe ही लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
चावल - 1 कप (170 ग्राम)
तेल - 1 टेबल स्पून
काली मिर्च - ½ छोटी चम्मच (दरदरी कुटी हुई)
सौंफ पाउडर - ½ छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
जीरा पाउडर - ½ छोटी चम्मच
हींग - 1 पिंच
तेल - चिक्की तलने के लिए
बनाने की विधि
आटा गूंथने के लिए पानी गरम कर लीजिए। बर्तन में 1 कप पानी डाल कर गैस पर रखें। पानी में उबाल आने पर इसमें 1 छोटी चम्मच तेल, काली मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और हींग डाल दीजिए। गैस बंद करें। सारे मसाले मिलाकर पानी में चावल का आटा डालकर मिलाएं, 20 मिनिट के लिए ढककर रख दें। 20 मिनिट बाद आटे को बड़े से प्याले में निकालकर हाथों से मसलते हुए सख्त आटा गूंथकर तैयार करें। हाथ पर तेल लगाकर आटे को चिकना करें। चकली बनाने के लिये आटा तैयार है।
गूंथे हुए आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये और लम्बा आकार देते हुये आटे को मशीन में डालिये, चकली वाली जाली लगी मशीन को बन्द कीजिये। मोटी पोलिथिन शीट बिछाकर रखें और मशीन को ऊपर से दबाब देते हुये, गोल घुमाते हुये, गोल चकली पोलिथिन शीट पर बनाइये, 6-7 चकली बनाकर तैयार कर लीजिये।
कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, पोलिथिन सीट से चकली इस तरह उठाइये कि चकली अपने आकार में रहे, चकली उठाकर गरम तेल में डालिये। 3-4 या जितनी चकली तेल में एक बार तली जा सके उतनी चकली डाल दीजिये और पलट कर चकली को ब्राउन होने तक तल कर निकाल कर किसी थाली या प्लेट में निकाल कर रखिये। सारे आटे से इसी तरह सारी चकली बना कर, तल कर तैयार कर लीजिये। चावल की चकली तैयार हैं।