राजमा कबाब है संडे के नाश्ते का परफेक्ट स्नैक्स, बनाने का आसान तरीका #Recipe
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Jan 2023 10:24:00
राजमा कबाब को आप सुबह के नाश्ते के रूप में बना सकते है। स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर यह स्नैक्स बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी काफी पसंद आता हैं। राजमा कबाब न सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि ये बनाने में भी काफी आसान है। ऐसे में अगर आप संडे को नाश्ते पर अपने दोस्तों को बुला रहे है तो राजमा कबाब का स्वाद उनको काफी भाएगा। राजमा कबाब को बनाने के लिए उबले हुए राजमा और आलू का प्रयोग किया जाता है। राजमा कबाब की रेसिपी को आपने अगर अब तक ट्राई नहीं किया है तो हम आपके लिए इसकी रेसिपी लेकर आए है। तो चलिए जानते है राजमा कबाब बनाने की रेसिपी...
सामग्री
राजमा उबले - 1 कटोरी
आलू उबले - 3-4
लाल मिर्च पाउडर -1/2 टी स्पून
गरम मसाला -1/4 टी स्पून
हरी मिर्च -3-4
हरा धनिया - 2 टेबलस्पून
तेल - तलने के लिए
नमक - स्वादानुसार
बनाने का तरीका
- राजमा कबाब बनाने के लिए सबसे पहले राजमा और आलू को उबाल लें।
- इसके बाद आलू के छिलके उतारकर एक बर्तन में मैश करें। अब बर्तन में राजमा डालें और बड़े चमचे के पिछले हिस्से की मदद से दबाते हुए उन्हें मसल लें। और आलू और राजमा को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब हरी मिर्च और हरा धनिया बारीक-बारीक काट लें और उसे इस मिश्रण में डालकर मिलाएं।
- इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक मिश्रण में डालकर मिक्स करें।
- राजमा कबाब का मिश्रण तैयार हो गया है अब उससे छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं और उन्हें हथेली में रखकर दबाएं।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो राजमा कबाब को कड़ाही में डालें और उसे डीप फ्राई करें।
- राजमा कबाब को पलट पलटकर तब तक तलें जब तक कि उसका रंग सुनहरा होकर वे क्रिस्पी न हो जाएं।
- इसके बाद फ्राइड राजमा कबाब को एक प्लेट में निकाल लें।
- स्नैक्स के लिए टेस्टी राजमा कबाब तैयार हो चुके हैं
- आप राजमा कबाब को हरी चटनी और टमाटर सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।