बोतल की सफाई ना होने से पनपते हैं बैक्टीरिया, आजमाए ये आसान तरीके

By: Ankur Wed, 17 Nov 2021 4:51:59

बोतल की सफाई ना होने से पनपते हैं बैक्टीरिया, आजमाए ये आसान तरीके

आजकल देखा जाता हैं कि हर घर में RO लगाया जाता हैं ताकि बैक्टीरिया मुक्त पानी पीने को मिले। लेकिन घर में पानी पीने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली बोतल में बैक्टीरिया हो तो। जी हाँ, लम्बे समय से काम में आ रही पानी की बोतल की समय-समय पर सफाई ना की जाए तो ये अंदर से गंदी दिखाई देने लगती हैं और इनमें बैक्टीरिया पनपने लगता हैं जो कि सेहत को नुकसान पहुंचा सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से बोतल की सफाई आसानी से की जा सकती हैं।

स्टेनलेस स्टील की बोतल

अगर आप स्‍टेनलेस स्‍टील की बोतल यूज करते हैं तो हर सप्‍ताह इन्‍हें साफ करना बहुत जरूरी है। आप इसके लिए विनेगर का उपयोग कर सकते हैं। आप बोतल को साफ करने के लिए बोतल में सफेद सिरका करीब दो ढक्कन डालें और ढक्कन को बंद करें। अब इसे 1 मिनट तक अच्‍छी तरह से हिलाएं। अब आप बोतल को ब्रश से साफ कर लें।

home tips,kitchen tips,water bottle cleaning

कांच की बोतल

बोतल में आप थोड़ा सा गुनगुना पानी डालें और कुछ बूंदे डिश सोप डालें। अब बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं। ये साफ हो जाएगी। अब आप गर्म पानी से इसे धोएं और सूखने के लिए उल्‍टा रखकर छोड़ दें।

प्लास्टिक की बोतल


बता दें कि प्लास्टिक की बोतलों में अधिक तेजी से बैक्‍टीरिया पनपते हैं। इसलिए प्लास्टिक की बोतलों के साथ थोड़ी अतिरिक्त सावधानी रखें। सबसे पहले बोतल को साबुन और पानी से धो लें और अब इसमें एक चम्मच ब्लीच और बेकिंग सोडा डालकर पानी से भर दें। आप इसे रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन अच्छी तरह से इसे हिलाकर और ब्रेश की मदद से साफ कर लें।

home tips,kitchen tips,water bottle cleaning

विनेगर से सफाई

इसके लिए पानी की गंदी बोटल में 1 चम्मच बैकिंग सोड़ा और 2 चम्मच विनेगर डाल दें। अब इसे अच्छी तरह शेक करें और फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे बॉटल्स नेचुरली साफ हो जाती हैं। इसके बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं। अब बाहर से बॉटल साफ करने के लिए एक ब्रश लें उसको इस घोल में डालें। उससे इसकी नेक बॉटल का ढक्कन और जहां गंदा दिख रहा है साफ कर लें। बॉटल साफ हो जाएंगी।

नींबू से सफाई


इसमें आधी बॉटल से कम पानी भर दें। फिर इसमें नींबू के छोटे-छोटे टुकड़ें करके पानी में डाल दें। अब इसमें दो चम्मच नमक डाल दें। अब आपको इसमें आइस क्यूब को डालना होगा। अब इसे अच्छी तरह शेक कर लें। इससे आपकी बॉटल अंदर से क्लीन हो जाएंगी। इनकी बदबूं भी चली जाएगी। इस प्रॉसेस को आप हफ्ते में एक बार यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# भरी दोपहरी में मेघा गुप्ता ने दिए कातिलाना पोज उधर फ्रंट-स्लिट मैक्सी ड्रेस में रश्मि देसाई का स्वैग देख फैंस के उड़े होश; photos

# दौसा : दो चचेरे भाइयों के बाइक की ट्रैक्टर से हुई टक्कर, गई दोनों की जान

# जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस को लगा झटका, गुलाम नबी आजाद खेमे के 7 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा, अनसुनी का आरोप

# अनोखा कपल जो एक ही घर में रहकर भी रहता है अलग-अलग, बंटवारा कर किए हिस्से

# हवाई यात्रा से जुड़े ये सीक्रेट्स आपको भी कर देंगे हैरान, शायद ही जानते होंगे आप इनके बारे में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com