क्या आपके घर के नलों में भी लग गए हैं जंग, इन उपायों से बनाए उन्हें नए जैसा

By: Ankur Mon, 22 Nov 2021 5:41:01

क्या आपके घर के नलों में भी लग गए हैं जंग, इन उपायों से बनाए उन्हें नए जैसा

अक्सर देखा जाता हैं कि घर में लगे नल में एक समय के बाद जंग लगना शुरू हो जाता हैं, खासतौर से किचन और बाथरूम के नल में। जंग लगने से नल कमजोर होते चले जाते हैं और इनके टूटने का डर बना रहता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं इस जंग को नल से हटाने की। इसके लिए आप रसोई में रखी कुछ चीजों की मदद ले सकते हैं जो आपके काम को आसान बनाती हैं और नल पर लगे जंग को दूर करने का काम करती हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो टिप्स जिनकी मदद से जंग हटाते हुए नल को फिर से नए जैसा बनाया जा सकता हैं।

home tips,kitchen tips,rust on taps

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

आपके किचन में रखे बेकिंग सोडा की मदद से आप किसी भी जंग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए तीन से चार चम्मच बेकिंग सोडा में दो से तीन चम्मच नींबू का रस डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद इसे जंग लगे हिस्से पर लगाकर कुछ दिर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद सैंडपेपर या फिर क्लीनिंग ब्रश की मदद से अच्छे से साफ कर लें। जंग हटाने के बाद एक बार पानी से भी अच्छे से साफ कर लें।

चूना, नींबू और नमक का मिश्रण


चूना, नींबू और नमक का मिश्रण भी जंग को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू का रस नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और किसी भी जंग को नरम कर हटाने में मदद करता है। ऐसे में नल पर मौजूद जंग को हटाने के लिए आप इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण को जंग वाले हिस्से पर लगाने के कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करके नॉर्मल पानी से धो लें।

home tips,kitchen tips,rust on taps

नींबू और गर्म पानी

नींबू और गर्म पानी की मदद से आप किचन और बाथरूम के नलों पर लगे जंग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना होगा। मिश्रण तैयार करने के बाद जंग वाले हिस्से पर अच्छे से उसे लगाएं। कुछ देर बाद ब्रश से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड


हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की मदद से आप आसानी से जंग को हटा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को स्प्रे बोतल में भरकर नल के ऊपर अच्छे से छिड़काव कर दें और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या फिर सैंडपेपर की मदद से नलों को अच्छे से रब करें। रब करने के बाद पानी से साफ कर लें।

ये भी पढ़े :

# कार्तिक आर्यन ने एयरपोर्ट पर मनाया बर्थडे, शेयर की फोटो व वीडियो, कमल हासन पाए गए कोरोना पॉजीटिव

# एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो बनीं मां, श्रेया घोषाल ने दिखाया बेटे का चेहरा, शाहीर शेख ने किया बेटी का हेयरकट

# पंजाब : मां ने किया बेटी से छेड़खानी करने वालों का विरोध तो महिला पर चढ़ा दी बोलेरो, हुई मौत

# उदयपुर : दुल्हन को सजाने के लिए स्कूटी पर निकली थी दो बहनें, संतुलन बिगड़ने से नदी में गिरी, डूबी दोनों

# यहां सड़क पर अचानक हुई नोटों की बारिश! हर कोई गाड़ी रोक लगा बटोरने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com