क्या आप भी घर पर बना रही हैं केक, ये Baking Tips आपका काम करेंगे आसान

By: Ankur Thu, 20 May 2021 1:37:28

क्या आप भी घर पर बना रही हैं केक, ये Baking Tips आपका काम करेंगे आसान

इस कोरोनाकाल में सभी ने अपने घर पर कई तरह के व्यंजन बनाना सीखा हैं और लोग बाहर के खाने से अच्छा घर पर सभी चीजें बनाना पसंद करते हैं। खासतौर से विशेष आयोजन के लिए केक की चाह रखते हैं। सभी चाहते है कि उनका केक बाजार जैसा बने और बिगड़े नहीं। ऐसे में आपका केक परफेक्ट बने इसके लिए हम आज कुछ ऐसे बेकिंग टिप्स लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे और काम को आसान बनाएंगे। तो आइये जानते हैं इन Baking Tips के बारे में।

- बेकिंग से पहले ओवन प्रीहीट करें। बाद में बेकिंग ट्रे इसमें रखें। इसके लिए आपको केक को जितनी देर बेक करना हो उसी तापमान में करीब 10 मिनट पर ओवन को गर्म करें।

baking tips,baking tips in hindi,cake baking tips ,बेकिंग टिप्स, बेकिंग टिप्स हिंदी में, केक बेकिंग टिप्स

- अक्सर केक बनाते समय घोल गाढ़ा हो जाता है। ऐसे में आप उसमें दूध मिलाकर बैटर स्मूद करें।

- कभी भी कुकीज, बिस्किट्स व केक बनाते समय सामग्री को सही मात्रा में लें। इससे आपका केक एकदम परफेक्ट बनेगा।

- केक का बैटर मिलाते समय इसे हाथ से फेंटनी की जगह इलेक्ट्रिक बीटर यूज करें। साथ ही इससे एक ही दिशा में बैटर को बीट करें।

- अगर आपको केक में अंडा मिलाना है तो अंडों को बैटर में डालने के करीब 2-3 घंटे पहले फ्रिज में रखें। बाद में इन्हें रूम टेंपरेचर पर आने से इस्तेमाल करें।

baking tips,baking tips in hindi,cake baking tips ,बेकिंग टिप्स, बेकिंग टिप्स हिंदी में, केक बेकिंग टिप्स

- बेकिंग पाउडर व अन्य सामान को खरीदने से पहले इसकी एक्पायरी डेल एक बार जरूर देख लें।

- केक में ड्राई फ्रूट्स डालने से पहले उसे थोड़ा सा पीस लें।

- केक को ओवन में सही टाइप पर सेट करके पकने दें। ओवन को बार-बार ना खोलें। इससे ओवन का तापमान बिगड़ सकता है।

- केक बनने के बाद इसे फैन के नीचे नहीं बल्कि रूम टेंपरेचर पर ही ठंडा करें।

- केक बेक करते समय सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल करने से बचें।

ये भी पढ़े :

# यहां जानें, फ्रिज में किस चीज का कौनसा सही ठिकाना और फल-सब्जियां रखने के टिप्स

# क्या जींस धोते वक्त आप भी करते हैं ये गलतियां, रंग पड़ने लगता है जल्दी फीका

# कहीं अपनी कीमत तो नहीं खो रहे आपके महंगे आभूषण, इस तरह रखे इन्हें सहेजकर

# घर को काकरोच से निजात दिलाएंगे ये नुस्खें, आजमाते ही दिखेगा असर

# स्वाद बढ़ाने के साथ घर को भी चमकाएगा नींबू, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com