इन मंदिरों के लिए भी जाना जाता हैं गोवा, युवाओं के साथ बुजुर्ग भी ले सकते हैं घूमने का मजा

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 2:14:42

इन मंदिरों के लिए भी जाना जाता हैं गोवा, युवाओं के साथ बुजुर्ग भी ले सकते हैं घूमने का मजा

भारत को अपने पर्यटन के लिए जाना जाता हैं जिसमें युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा गोवा को पसंद किया जाता हैं। गोवा को बेहतरीन हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता हैं। यहां लोग फुरसत के पल बिताते हैं और नाइट लाइफ के मजे लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि गोवा में सिर्फ युवाओं के लिए ही घूमने की जगहें हैं, जबकि बुजुर्ग भी यहां अपने लिए घूमने के स्थान पा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए गोवा के कुछ प्रसिद्द मंदिरों की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके चलते बुजुर्ग गोवा घूमने का मजा ले सकते हैं।

tourist places,indian tourist places,goa temples ,पर्यटन स्थल, भारतीय पर्यटन स्थल, गोवा के मंदिर

मंगेशी मंदिर

मंगेशी मंदिर गोवा का काफी प्रमुख मंदिर है। ये मंदिर अपने दीप स्तंभ के लिए जाना जाता है और यहां शाम को सैकड़ों दीयों को प्रज्जवलित किया जाता है। ये नजारा देखने में काफी आनंद देता है। अगर आप उत्तरी गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आप मंगेशी मंदिर जा सकते हैं।

tourist places,indian tourist places,goa temples ,पर्यटन स्थल, भारतीय पर्यटन स्थल, गोवा के मंदिर

मारुति मंदिर

गोवा में जितने भी मंदिर हैं, उनमें से मारुति मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। अगर आप गोवा जा रहे हैं, तो आप एक बार तो यहां जरूर जा सकते हैं और भगवान हनुमान से आशीर्वाद ले सकते हैं। ये मंदिर इतिहास प्रेमियों के लिए एक खास स्थान रखता है।

tourist places,indian tourist places,goa temples ,पर्यटन स्थल, भारतीय पर्यटन स्थल, गोवा के मंदिर

महालक्ष्मी मंदिर

महालक्ष्मी मंदिर में एक गर्भगृह है, जिसमें लगभग 18 पवित्र चित्र मौजूद हैं। मा लक्ष्मी को धन की कृपा और शांति बनाए रखने के लिए पूजा जाता है। यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं और उनसे अच्छे जीवन के लिए आशीर्वाद मांगते हैं।

tourist places,indian tourist places,goa temples ,पर्यटन स्थल, भारतीय पर्यटन स्थल, गोवा के मंदिर

श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर

गोवा में स्थित है श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर, जिसमें मुगलों की वास्तुकला, यूरोपीयन तरीके से डिजाइन किए गए हॉल और एक ऊंचा लैंप टॉवर है। इस मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और यहां पर गोकुलाष्टमी नाम का एक उत्सव भी मनाया जाता है, जिसका हिस्सा बनने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं।

ये भी पढ़े :

# सुकून और शांति का अहसास करवाएगा हिमाचल की इन 4 झीलों का भ्रमण, बनाए घूमने का प्लान

# भारत के ये 4 मकबरे रखते हैं अपना ऐतिहासिक महत्व, कलाकारी ऐसी कि हो उठेगा दीदार का मन

# खूबसूरती और शांति के लिए प्रसिद्द हैं केरल, गर्मियों में बनाए यहां घूमने का प्लान

# दोस्तों संग बनाए इन जगहों पर ट्रैकिंग का प्लान, एडवेंचर के साथ आएगा मजा

# नवरात्रि के तीन दिन ही खुलता हैं मातारानी का यह मंदिर, पूरे साल बंद रहते हैं कपाट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com