पर्यटन के लिए बेस्ट हैं उत्तराखंड के हिल स्टेशन, बनाए इन 8 जगहों पर घूमने का प्लान
By: Ankur Sat, 05 Feb 2022 1:48:39
जब भी कभी घूमने की बात आती हैं तो उत्तराखंड को बहुत पसंद किया जाता हैं जो प्राकृतिक सुन्दरता का मनोरम दृश्य देते हुए मन को सुकून और शांति प्रदान करते है। नदियां, झीलों, घने जंगलों वाली पहाड़ियां, बर्फ से ढके इलाको में घूमने का एक रोमांचक अहसास मिलता हैं। उत्तराखंड को अपने हिल स्टेशन के लिए जाना जाता हैं जहां दोस्तों, परिवार वालों या अकेले भी घूमने जाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्यटन के लिए जाने जाते हैं और घूमने का रोमांचक अहसास दिलाते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
मसूरी
मसूरी उत्तराखंड के रोमांटिक हिल स्टेशन में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण जाना जाता है। यही वजह है कि गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” भी कहा जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन ब्रिटिश काल के दौरान एक बहुत लोकप्रिय अवकाश स्थल था जिनका अनुमान यहां पर फैले ब्रिटिश अवशेषों को देखकर लगाया जा सकता है। बता दे मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता इसे हनीमून कपल्स के लिए एक लोकप्रिय हिल्स स्टेशन बनाती है। यदि आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हरे भरे ढलानों के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो मसूरी हिल्स स्टेशन घूमने जाना सबसे अच्छा विकल्प है जहाँ आप ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग करते हुए इस इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकते है।
एबट माउंट
एबट माउंट हिल स्टेशन इन उत्तराखंड के चंपावत जिले के काली कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक विचित्र पुराना शहर है। एक अद्भुत चर्च और पहाड़ी पर 13 अलग-अलग कॉटेज के माध्यम से यहाँ बीते ब्रिटिश औपनिवेशिक युग का आकर्षण देखा जा सकता है। 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में एक ब्रिटिश व्यवसायी – जॉन हेरोल्ड एबॉट द्वारा स्थापित, एबॉट माउंट एक ऐसा स्थान है जो बर्फ से ढके हिमालय और शांत वातावरण के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है, जैसे कि तेज हवा के माध्यम से पक्षी चहकते हैं। देवदार के घने जंगलों से घिरा, एबट माउंट हिल स्टेशन वनस्पतियों और विभिन्न वन्यजीवों से समृद्ध है जो इसे वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के घूमने के लिए स्वर्ग के समान बना देते है। यह स्थान पूरे वर्ष उत्कृष्ट मौसम का अनुभव करता है, जो इसे ट्रेकिंग, एंगलिंग, बर्ड वॉचिंग और फोटोग्राफी जैसी गतिविधियों के लिए भी आदर्श बनाता है।
मुनस्यारी
मुनस्यारी हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित बेहद खूबसूरत जगह हैं। मुनस्यारी बर्फ से ढके पहाड़ों का सुन्दर पर्वतीय स्थल है जोकि उत्तराखंड राज्य में सबसे तेजी से बढ़ते पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है। मुनस्यारी इतनी सुन्दर जगह है कि इसे उत्तराखंड के ‘छोटे कश्मीर’ के नाम से जाना जाता है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है यह जगह कितनी आकर्षक होगी। अपनी इसी प्राकृतिक सौन्दर्यता के कारण मुनस्यारी हिल स्टेशन ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन की लिस्ट में अपना स्थान प्राप्त किया है। मुनस्यारी में आपको घूमने के लिए कई ऐसे पर्यटक स्थल मिलेंगे जहां घूमकर आप अनूठे आनंद का अनुभव करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो मुनस्यारी प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों सभी के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में स्थित है जहाँ भारी संख्या में लोग अपनी फैमली, फ्रेंडस, कपल्स के साथ घूमने,पिकनिक मनाने और एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय करने के लिए आते है।
बिनसर
बिनसर हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा मगर खूबसूरत शहर है जिसे उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक के रूप में जाना जाता है। अल्मोड़ा से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर हिमालय की बर्फ से ढंकी आकर्षित पहाड़ियों के दृश्यों, ओक, रोडोडेंड्रोन, हरे घास के मैदान और देवदार के जंगल के लिए जाना जाता है। बिनसर में कई दर्शनीय मंदिर, वन्यजीव अभयारण्य और घूमने वाली कई जगहें भी मौजूद हैं। इन सबके अलावा बिनसर हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान पर्यटक ट्रेकिंग, कैम्पिंग जैसी गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैं साथ ही कैम्पिंग करते हुए बिनसर की मनमोहनीय प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य आराम भी कर सकते है।
नैनीताल
कुमाऊं पहाड़ियों के बीच में स्थित नैनीताल उत्तराखंड राज्य के साथ साथ भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन में से एक है जो अपनी मंत्रमुग्ध कर देनी वाली वादियों और नैनी झील के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। प्राकृतिक सुंदरता और झीलों की नगरी के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल बर्फ से ढकी पहाड़ियों और शांत झीलों के लिए लोकप्रिय है जो अपनी अद्भुद सुन्दरता से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यदि आप अपनी फैमली, फ्रेंड्स या खासकर अपनी वाइफ के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो नैनीताल हिल स्टेशन उत्तराखंड के प्रमुख हिल्स स्टेशन में परफेक्ट ऑप्शन है जहाँ आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ यादगार पल व्यतीत कर सकते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ उत्तराखंड के इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा पर आ रहें तो यहाँ घूमने के साथ साथ बिभिन्न साहसिक गतिविधियों का मजा भी ले सकते हैं।
औली
समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित औली उत्तराखंड के पसंदीदा हिल स्टेशन में से एक है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां लोग अपनी फैमली, फ्रेंड्स के साथ घूमने या हनीमून पर आना पसंद करते है। सर्दियों के मौसम औली लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन के रूप में फेमस हो जाती है जहाँ बर्फ़बारी में पर्यटक जमकर स्कीइंग को एन्जॉय करते है। यदि आप स्कीइंग करना पसंद करते है तो आपके घूमने के लिए उत्तराखंड के टॉप 10 हिल स्टेशन में शामिल औली हिल स्टेशन से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती है। आप जब भी औली हिल स्टेशन की ट्रिप पर आयेंगें तो स्कीइंग के अलावा गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
रानीखेत
रानीखेत उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा हिल्स स्टेशनों में से एक है जो हनीमून कपल्स के बीच काफी फेमस है। रानीखेत हिल्स स्टेशन एक ऐसा हिल स्टेशन है जो हिमालय पर्वत की पहाड़ियों और जंगलों को जोड़ता है। रानी खेत की शांत जलवायु और सरल प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं और उनके दिमाग को तरोताजा कर देती है। उत्तराखंड का यह खूबसूरत हिल्स स्टेशन फैमली वेकेशन और हनीमून मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है जो हनीमून कपल्स को एक रोमांटिक माहौल की पेशकश करता है। इसके आलवा पर्यटक यहाँ ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, और गोल्फिंग जैसी गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते है।
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा हिल स्टेशन हिमालय पर्वतमाला के जंगल में फैला हुआ एक विशाल शहर है जिसका आकार घोड़े के जूते की तरह हैं। अल्मोड़ा उत्तराखंड का खूबसूरत हिल-स्टेशन है जो पूर्व ब्रिटिश विरासत और एडिबल वाइब का दावा प्रस्तुत करता है। यह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शानदार भोजन, शानदार वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध हैं। पर्यटक घूमने के साथ साथ यहाँ ट्रेकिंग करके भी अपनी यात्रा एन्जॉय कर सकते है। यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड के हिल स्टेशन की तलाश में है तो आपको अल्मोड़ा हिल्स स्टेशन की यात्रा अवश्य करनी चाहिये।
ये भी पढ़े :
# ट्रेवलिंग के ये 7 फायदे जान आप भी हर महीने निकल पड़ेंगे घूमने
# बिना ऑफिस से छुट्टी लिए लेना चाहते हैं वीकेंड पर घूमने का मजा, ये 6 जगहें बेस्ट ऑप्शन