विदेश यात्रा पर जा रहे है तो सबसे पहले करें ये काम, सफ़र बनेगा यादगार और आरामदायक

By: Ankur Tue, 15 Feb 2022 3:20:59

आजकल देखा जाता हैं कि लोग घूमने के लिए विदेश जाना खूब पसंद करते हैं, खासतौर से हनीमून पर। विदेश यात्रा के लिए सबसे जरूरी होता है वीजा जिसका सभी ध्यान रखते हैं लेकिन इसके अलावा भी जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से आपकी यह विदेश यात्रा का सफर परेशानियों से भर जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका विदेश यात्रा पर जरूर ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि आपका सफ़र यादगार और आरामदायक बना रहेगा। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

tips to keep in mind before going on foreign trips,holidays,travel,tourism

पासपोर्ट और वीजा

अगर आप घूमने के लिए विदेश यात्रा का प्लान बना रहे है, तो यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने पासपोर्ट की समाप्ति तिथि की जांच अवश्य कर लें। आमतौर पर, आपका पासपोर्ट किसी विदेशी देश में प्रवेश करने से कम से कम छह महीने के लिए वैध होना चाहिए। इसके अलावा यह भी जांच लें कि जिस देश में आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उसके लिए आपको टूरिस्ट वीजा की जरूरत है या नहीं। अगर उस देश में घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा की जरूरत है तो पहले वीजा प्राप्त करें उसके बाद आगे की प्लानिग करें।

मेडिकल जांच और दवाईया

विदेश यात्रा पर जाने से पहले मेडिकल जांच करबाना बहुत जरूरी है, क्योंकि यात्रा के लिए आपका पूर्ण स्वस्थ होना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आप जिस देश घूमने जा रहे है उस देश की बिमारियों के अनुरूप विशेष तौर पर टीके लगबाये, और सुनिश्चित करें कि आप अपनी यात्रा के दौरान दैनिक रूप से आवश्यक दवायों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। क्योंकि विदेशो में आपके लिए जरूरी दवाइयों का आभाव हो सकता है जो आपके स्वास्थ को परेशानी में डाल सकटी है।

tips to keep in mind before going on foreign trips,holidays,travel,tourism

जानना जरूरी हैं यह जानकरी

यात्रा पर जाने से पहले उस देश के स्थानीय कानून, बुनियादी नियम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
अपनी विदेश यात्रा पर जाने से पहले उस देश के स्थानीय भोजन कोन सा है पता कर लें इसके अलावा आप यदि शाकाहारी या इंडियन फ़ूड खाना चाहते है तो कहा खा सकते हैं। यात्रा पर जाने से पहले निर्णय कर लें की आप उस देश में किन- किन जगहों घूमना चाहते हैं। तथा उन जगहों की यात्रा आप बस, मेट्रो या फ्लाइट किस के माध्यम से कर सकते हैं, और उसी माध्यम से अपनी यात्रा की प्लानिंग करें। अपनी विदेश यात्रा पर जाने पहले उस देश की वर्तमान मौसम की स्थिति की सही जानकारी आपके लिए अतिआवश्यक है क्योंकि मौसम की स्थिति के आधार पर आपको यात्रा की पैकिंग करने में मदद मिलेगी। विदेश यात्रा पर जाने से पहले होटल्स की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें और सुनिश्चित करें कि जिस होटल में आप रुकने वाले है उस होटल से बाजारों और सार्वजनिक परिवहन तक आपकी पहुँच आसान हो।

अपनी यात्रा के बारे में अपने बैंक को सूचित करें

विदेश यात्रा करने से पहले अपनी यात्रा के बारे में अपनी बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित अवश्य करें। यदि बैंक आपकी विदेश यात्रा के बारे में बिना किसी नोटिस के विदेशी ट्रांसफर देखती है तो वे आपके कार्ड को फ्रीज कर सकते हैं। इसके अलावा यात्रा पर जाने से पहले अपने बैंक से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुल्क के बारे में पूछताछ कर लें।

tips to keep in mind before going on foreign trips,holidays,travel,tourism

दस्तावेज

विदेश यात्रा में अपने पासपोर्ट, आईडी, वीजा और अन्य सभी आवश्यक सरकारी दस्तावेजों की प्रतियों को अवश्य ले जाएं, जिनकी आवश्यकता आपको विदेश यात्रा पर होगी। इसके अलावा, अपने साथ हर समय अपने फ्लाइट टिकट, होटल आरक्षण और अन्य यात्रा दस्तावेजों की एक प्रति अवश्य साथ रखें।

ज़रूरी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान

जैसा की हम जानते है दुनिया में अलग अलग और एक से बढकर एक न्यू टेक्नोलॉजी के बिजली उपकरण है। ऐसी स्थिति में आप अपनी यात्रा के दौरान अपने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों जैसे अपने मोबाइल, लेपटोप के चार्जर व अन्य जरुरी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान साथ अवश्य ले जाएँ , क्योंकि जरूरी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के आभाव आपकी यात्रा को बाधित कर सकते है।

tips to keep in mind before going on foreign trips,holidays,travel,tourism

प्रवेश और निकास शुल्क के बारे में जानें

कुछ ऐसे देश हैं जहाँ घूमने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन वहां घूमने एके लिए आपको एक प्रवेश या निकास शुल्क का भुगतान करना होता हैं। इसीलिए आप जिस देश की यात्रा की योजना बना रहे हैं और उस देश में टूरिस्ट वीजा की आवश्यता नही है, तो एक बार सर्च कर लें की उस देश में कोई प्रवेश शुल्क है या नही, अगर है तो कितना है।

स्वास्थ्य और यात्रा बीमा खरीदें

यदि आप अपने दोस्तों या फैमली के साथ विदेश घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो यात्रा पर जाने से पहले अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की जाँच करें और देखें कि क्या इसमें अंतर्राष्ट्रीय पकेज शामिल है। यदि नहीं, तो आप एक छोटी अवधि की पॉलिसी खरीदने पर विचार करें, जो आपके विदेश में रहने के दौरान आपको कवर करेगी। यदि आप अपनी यात्रा और अपने पैसे की सुरक्षा करना चाहते हैं तो एक यात्रा बीमा भी खरीदें। जिससे अगर किसी कारण से आपकी यात्रा कम, रद्द या स्थगित हो जाती है, तो आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com